(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP: कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर छात्रा ने मांगी माफी, कॉलेज प्रबंधन ने एडमिट कार्ड पर ये लिखवाया
Satna: सतना जिले में हिजाब विवाद में फंसी छात्रा रुखसाना बेगम ने अपनी गलती मान ली है. बता दें कि छात्राें ने कॉलेज में हिजाब पहन कर आने का विरोध किया था.
Hijab Controversy In Satna: मध्य प्रदेश के सतना जिले में हिजाब विवाद में फंसी छात्रा रुखसाना बेगम ने अपनी गलती मान ली है. इसके लिए माफी मांगते हुए छात्रा रुखसाना ने लिखित में स्वीकार किया कि "उससे गलती हो गई है और अगले पेपर में वह कॉलेज के लिए निर्धारित ड्रेस में ही परीक्षा देने आएगी". विवाद के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल और छात्रों द्वारा हिजाब पर आपत्ति जताने पर छात्रा ने अपने एडमिट कार्ड पर ही लिखकर दिया कि उससे गलती हो गई.
यहां बता दे कि कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब पर विवाद अब मध्य प्रदेश में भी आ पहुंचा है. यहां एक कॉलेज में परीक्षा देने के लिए एक छात्रा हिजाब पहनकर पहुंची थी. वहां मौजूद कुछ छात्रों ने इस बात का विरोध किया जिसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल शिवेश सिंह ने छात्रा से लिखित में लिया कि वह अगली बार से परीक्षा देने केवल कॉलेज की ड्रेस में ही आएगी.
दरअसल सतना जिले के डिग्री कॉलेज में एमकॉम थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं. परीक्षा देने के लिए एक मुस्लिम छात्रा हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंच गई. इस दौरान कॉलेज के गेट पर लाइन में लगे कुछ अन्य छात्रों ने हिजाब पहनी छात्रा का विरोध शुरू कर दिया. छात्रों के विरोध को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने तत्काल छात्रा को परीक्षा देने से रोक लिया और कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्रा से कहा कि वह अगली बार से कॉलेज की ड्रेस में ही परीक्षा देने के लिए आएगी. इस पर छात्रा ने भी सहमति जताई. कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा से एडमिट कार्ड पर ही लिखवा लिया कि अगली बार से कॉलेज केवल ड्रेस कोड में ही परीक्षा देने के लिए आएगी. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रा को एग्जाम में बैठने दिया. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो बनाया गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें :
Tikamgarh News: टीकमगढ़ में गौशाला में सैकड़ों गायों की हुई मौत, मृत गायों को जंगलों में फेंका गया