Satna News: धान की रोपाई कर रहे मजदूरों पर गिरी आकाशीय बिजली, 3 की हुई दर्दनाक मौत, 2 घायल
एमपी के सतना जिले में धान रोपाई कर रहे मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो मजदूर घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
MP News: एमपी के सतना जिले में मजदूर परिवार पर कुदरत का कहर बरपा है. जहां आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि धान की रोपाई करते वक्त ये हादसा हुआ है. बता दें कि घटना सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के पतौरा गांव की है. जहां बीते दिन मजदूर खेत में धान की रोपाई कर रहे थे उसी वक्त आकाशीय बिजली गिरी और हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो की हालत गंभीर
बताया जा रहा है पतौरा निवासी रमाकांत द्विवेदी के खेत में मजदूर धान रोपाई कर रहे थे. उसी वक्त आकाशीय बिजली गिरी और सभी झुलस गए. 3 लोगों की मौत से मजदूर परिवार में मातम छा गया है. वहीं 2 लोग जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे है. घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
Singrauli News: कन्या महाविद्यालय की महिला टीचर ने दी छात्राओं को गाली, डीएम ने दिए जांच के आदेश
घायलों का इलाज जारी है
किसान रमाकांत द्विवेदी के मुताबिक धान की रोपाई के लिए मजदूरों को रखा गया है. मजदूर धान की रोपाई के लिए खेत में गए थे. जहां 6 मजदूर पेड़ के पास ही धान की रोपाई कर रहे थे. उसी वक्त पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी और मजदूर आकाशीय बिजली से झुलस गए. जिसके बाद तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
Indore News: गूगल के फोन में ढूंढ निकाली 49 गलतियां, इनाम में मिले कोरोडों रुपये