(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: सतना के वार्ड 37 में दंबगों ने की खड़ी की दीवार, 20 परिवारों का घर से निकलना हुआ मुश्किल
दबंगों की दीवार के कारण सतना के 20 परिवार के 50 से ज्यादा सदस्य अपने घरों में कैद हो गए हैं. जब भी उन्हें घरों से बाहर निकलना होता है तो वे 10 फीट की दीवार लांघ कर जाते हैं.
Satna News: दबंगों की दीवार के कारण सतना के 20 परिवार के 50 से ज्यादा सदस्य अपने घरों में कैद हो गए हैं. जब भी उन्हें घरों से बाहर निकलना होता है तो वे 10 फीट की दीवार लांघ कर जाते हैं. यह पूरा मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है लेकिन फिलहाल समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
लोगों को हो रही दिक्कत
सतना के अनुविभागीय अधिकारी सुरेश जाधव ने बताया कि वार्ड संख्या 37 में 15 साल पहले डेढ़ दर्जन परिवारों ने प्लाट खरीदे थे. उनकी कॉलोनी से करीब में एक अन्य कॉलोनी लगती है. पड़ोसी कॉलोनाइजर ने अपनी जमीन पर 10 फीट की दीवार उठा दी है, जिसकी वजह से डेढ़ दर्जन परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में तहसीलदार न्यायालय में मामला भी चल रहा है पड़ोसी कॉलोनाइजर का कहना है कि उनकी जमीन पर किसी प्रकार का कोई रास्ता पहले से नहीं था. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जो दीवार खड़ी की गई है, वह उनकी जमीन है.
घर से बाहर नहीं निकल पा रहे लोग
दूसरी तरफ पीड़ित लोगों का कहना है कि दबंगों ने दीवार खड़ी कर उनका रास्ता बंद कर दिया है. वे अपने परिवार के बुजुर्गों और बच्चों को घर से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं. डेढ़ दर्जन मकान में रहने वाले युवा ही 10 फीट की दीवार पर चढ़कर पड़ोसी के घर से अंदर बाहर आ जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें प्रतिदिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूरे मामले को लेकर स्थानीय जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी गई है, मगर रास्ता अभी तक नहीं बन पाया है. डिप्टी कलेक्टर सुरेश जाधव ने बताया कि नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी से बातचीत हो गई है. समस्या का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अगर खड़ी की गई दीवार से कोई आम रास्ता है तो उसे तुरंत खुलवाया भी जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Madhya Pradesh News: इन्दौर में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, पिछले 24 घंटे में 22 नए मरीज आए सामने
Dewas News: महिला के कत्ल का ऐसा खुलासा कि फंस गए तीन पीढ़ी के लोग, जानिए पूरा मामला