MP News: 'केंद्र में सरकार बनी तो OBC वर्ग का आरक्षण लागू करवाएंगे', कमलनाथ ने किया वादा
MP Politics: एमपी के पूर्व सीएम ने कहा कि सौदा करके राज्य में हमारी सरकार गिरा दी गई. उन्होंने कहा कि वो भी सौदा कर सकते थे लेकिन वह मध्य प्रदेश खी पहचान सौदे की राजनीति से नहीं करना चाहते थे.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भले ही अभी आठ से नौ महीने का समय शेष गया हो, लेकिन प्रदेश की सियासत में दावों और वादों का दौर जमकर चल रहा है. गुरुवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ (Former CM PCC Chief Kamal Nath) ने ओबीसी दांव खेला है. कमलनाथ ने सतना (Satna) में अन्य पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं वचन देता हूं कि जब भी हमारी सरकार केंद्र में आएगी तब हम संविधान संशोधन (Constitutional Amendment) करके पिछड़ा वर्ग की सही जनगणना करवाएंगे और पिछड़ा वर्ग को आरक्षण (OBC Reservation) का लाभ सुनिश्चित करवाएंगे.
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने यह भी कहा कि जब प्रदेश में हमारी सरकार थी तब मैंने ऐसा कौन सा पाप किया था कि मैंने पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की नीयत खराब थी. भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा वर्ग के साथ छल किया और मामले को कोर्ट में घसीट दिया. 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी आज 18 साल हो गए हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. जब मैं मुख्यमंत्री था तो हमने साफ नीयत और नीति का परिचय दिया था.
शिवराज झूठ बोलने की मशीन-कमलनाथ
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि 18 साल में और खासतौर से पिछले तीन साल में शिवराज सिंह चौहान ने 20 हजार घोषणाएं की. स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया. यह स्मार्ट सिटी की नहीं यह स्मार्ट घोटालों की बात है. शिवराज सिंह चौहान तो स्वयं कहते हैं कि मैं तो घोषणा मशीन हूं. शिवराज सिंह चौहान घोषणा मशीन तो हैं ही साथ में झूठ बोलने की भी मशीन हैं. वे अगर दिन भर में झूठ ना बोले और कमलनाथ की आलोचना ना करें तो उनका खाना हजम नहीं होता.
किसानों की आत्महत्या में नंबर वन-कमलनाथ
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने हमें कैसा प्रदेश सौंपा था किसानों की आत्महत्या में नंबर वन, बेरोजगारी में नंबर वन, ऐसा प्रदेश सौंपा जो महिला अत्याचार और कमजोर वर्ग के ऊपर होने वाले अत्याचार में नंबर वन था. ऐसी कौन सी चुनौती हमारे सामने नहीं थी, लेकिन हमने एक नई शुरुआत की थी. किसानों का कर्ज माफ किया, शुद्व के लिये युद्व अभियान चलाया.
27 लाख किसानों का कर्ज माफ
कमलनाथ ने कहा कि हम अपने कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाना चाहते थे. मध्य प्रदेश में 27 लाख किसानों का कर्ज हमने माफ किया था. क्या यही मेरा गुनाह था, अगर 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी तो मैंने कौन सी गलती की थी. हमने गरीबों की पेंशन बढ़ाई तो कौन सा गुनाह किया. गौशालाओं का निर्माण जो इतिहास में नहीं होता था वह हमने करके दिखाया. सिर्फ सतना जिले में ही 60 से 70 गौशालाओं का निर्माण हमने कराया था, हमने टारगेट बनाया था कि हम हर साल एक हजार से ज्यादा गौशालाए, प्रदेश में बनाएंगे.
मैं भी कर सकता था सौदा-कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि, सौदा करके हमारी सरकार गिरा दी गई, मैं भी सौदा कर सकता था, मैं मुख्यमंत्री था, लेकिन मैंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश की पहचान सौदे की राजनीति से नहीं करना चाहता. आज सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवानों की है. नौजवानों का सपना है भविष्य में मध्य प्रदेश का निर्माण करना, लेकिन अगर नौजवानों का भविष्य ही अंधकार में रहा तो कैसे मध्य प्रदेश का नवनिर्माण संभव हो पाएगा. सतना में आयोजित अन्य पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन में सांसद राजमणि पटेल, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, विधायक बैजनाथ कुशवाहा, विधायक कल्पना वर्मा, रीवा के महापौर अजय मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित थे.