Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना (Satna) जिले में पुलिस (Satna Police) ने नाबालिग मासूम से रेप (Rape) और हत्या (Murder) के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. सभापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 11 दिन पहले गायब हुई 7 वर्षीय बालिका को पड़ोसी ने अपहरण और रेप करने के बाद मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. सतना के एसडीओपी आशीष जैन ने बताया कि 17 नवंबर की सुबह बालिका अपने घर के बाहर खेलते-खेलते लापता हो गई थी. काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चला तो पिता ने थाने पहुंचकर शिकायत की. पुलिस ने धारा 363 का मामला दर्ज कर बालिका की खोजबीन शुरू कर दी थी. गांव और आसपास के कुंआ, तालाब और नालों में सर्चिंग के साथ सभी संभावित स्थानों पर पता लगाया गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.


लापता बच्ची की तलाश के दौरान पड़ोसियों और ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई थी, जिनमें से उसके मकान के ठीक बगल में रहने वाले राजेश पुत्र जनार्दन रजक (38 वर्ष) का बयान संदिग्ध लगा. उसके द्वारा दी गई जानकारी की भी पुष्टि नहीं हो पाई. लिहाजा युवक को हिरासत में लेकर कड़ाई से सवाल-जवाब किया गया तो उसने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया. 


आरोपी ने क्या बताया
आरोपी ने पुलिस को बताया कि लड़की का पिता अक्सर अपने परिचितों और दोस्तों को घर बुलाकर महफिल जमाता था, जिनमें से कुछ लोग उसकी पत्नी के साथ छींटाकशी और अश्लील हरकत भी करने लगते थे. इस बात को लेकर आरोपी ने आपत्ति जताई. उसने बाहरी लोगों के घर बुलाने से मना भी किया, लेकिन बच्ची का पिता नहीं माना. 


इसके बाद आरोपी ने बदला लेने के इरादे से 17 नवंबर की सुबह लगभग 11 बजे घर के दरवाजे पर खेल रही बच्ची को बिरसिंहपुर बाजार घुमाने के बहाने बाइक पर बैठाया और 8 किलोमीटर दूर बुंदेला पुरवा के जंगल में ले गया. यहां उसने पहले बालिका से रेप किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. बालिका की लाश को वहीं झाडियों में फेंककर आरोपी राजेश गांव लौट आया और पूरे समय परिवार वालों के साथ उसकी तलाश का नाटक करता रहा. 


आरोपी की निशानदेही पर जंगल से बच्ची की लाश बरामद कर ली गई, जिसका पोस्टमार्टम रविवार दोपहर को जिला अस्पताल में डॉ.अभिनव चौरसिया, डॉ. संदीप द्विवेदी और डॉ.विदुषी पांडेय के तीन सदस्यी पैनल से कराया गया.


Kota News: चप्पलों से भरा कार्टन चुराने वाले चोरों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ ये खुलासा