Maihar Ropeway in Satna: झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) में चार दिन पहले हुए रोपवे हादसे को अभी लोग भूले भी नहीं थे कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले में उस समय चीख-पुकार मच गई, जब मैहर (Maihar) मां शारदा मंदिर ( Maa Sharda Temple) में लगी रोपवे (Ropeway) में श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली बुधवार को करीब 45 मिनट तक हवा में लटकी रही. इस मामले में सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने रिपोर्ट तलब की है. हालांकि कुछ लोग इसे तकनीकी खामी बता रहे हैं तो रोप-वे ऑपरेटिंग कंपनी ने प्रशासन को बताया कि हवा तेज होने के कारण ऑपरेशन रोका गया था.


इस दौरान श्रद्वालुओं से भरी ट्रालियां करीब 45 मिनट तक हवा में रुकी रहीं. हवा में लटकने से श्रद्वालुओं में चीख-पुकार मच गई. रोप-वे प्रबंधन करीब 45 मिनट बाद ट्रॉलियों को नीचे लाया. इधर प्रशासनिक अधिकारियों को रोपवे प्रबंधन ने हवा का दबाव अधिक होने की जानकारी दी. मामले की गंभीरता के देखते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मैहर और चित्रकूट एसडीएम को रोप-वे से जुड़ी सेफ्टी ऑडिट के दस्तावेजों की जांच रिपोर्ट तलब की है. वहीं मैहर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा ने मीडिया को बताया कि हवा का दबाव अधिक होने से कुछ समय के लिए रोपवे बंद किया गया था. प्रबंधन से इस संबंध में जानकारी भी ली गई है.


देवघर की कंपनी कर रही संचालन


मैहर और चित्रकूट में दामोदर रोपवेज एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रोप-वे का संचालन कर रही है. यह वही कंपनी है, जो झारखंड के देवघर में भी रोपवे का संचालन करती है. वहां कंपनी की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गया तो मैहर में भी बुधवार की सुबह करीब 8 बजे इसका संचालन अचानक बंद हो गया. लगभग 45 मिनट तक श्रद्धालु हवा में लटके रहे. इसके बाद रोपवे प्रबंधन ने बुकिंग काउंटर बंद कर दिया. ऊपर से आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं लाया गया, उन्हे पैदल ही आना पड़ा.


जिला प्रशासन हुआ सख्त


झारखंड के देवघर हादसे बाद यहां का जिला प्रशासन भी रोपवे संचालन के मामले में सख्त हो गया है. बुधवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मैहर और चित्रकूट के एसडीएम से दामोदर रोपवेज एंड इंफ्रा की सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यह जांच की जाए कि मेंटेनेंस का शेड्यूल क्या है? ट्रालियों को ले जाने की क्षमता कितनी है? इसके अलावा यह भी सुनिश्चित की जाय कि निर्धारित संख्या से अधिक ट्रॉलियों का उपयोग न किया जाए?


ये भी पढ़ें-


CM Rise School: एमपी के 'सीएम राइज स्कूल' में दिखेगी दिल्ली मॉडल की झलक, 82 प्रिंसिपलों ने किया स्कूलों का दौरा


MP News: उज्जैन में IPL पर चल रहा था सट्टे का बड़ा खेल, पुलिस ने किया तीन लोगों को गिरफ्तार