Satpura News: सतपुड़ा भवन में लगी आग पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कमलनाथ बोले- स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए जांच
Satpura Fire News: कमलनाथ ने सतपुड़ा आगजनी को लेकर मांग उठाई है. उन्होंने स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग सरकार से कर दी है. यह जांच सीएम ने कुछ मंत्रियों और अधिकारियों को सौंपी है.
Kamalnath On Satpura Fire: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में सतपुड़ा भवन में लगी आग को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि 12000 से ज्यादा फाइल जल चुकी है. इस मामले में आप स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाना चाहिए.
सतपुड़ा में लगी आग को लेकर बीजेपी पर कांग्रेस लगातार निशाना साध रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अब एक और नई मांग उठाई है. उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गठित जांच कमेटी पर भरोसा नहीं है. उनका कहना है कि अभी सरकार केवल 12000 फाइलें जलने की बात कह रही है लेकिन जब असलियत सामने आएगी तो यह आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा. उन्होंने इस आगजनी की घटनाओं को भ्रष्टाचार से जोड़कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाए. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह भी कहा कि इस पूरे मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाना चाहिए. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 मंत्रियों सहित आईएएस अफसरों को जांच कमेटी में शामिल किया है.
इन मंत्रियों और अधिकारियों को दी है जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतपुड़ा में लगी आग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग और आईएएस अधिकारी राजेश राजौरा, नीरज मंडलोई सहित अन्य की जांच टीम बनाई है. मंगलवार को आग बुझने के बाद जांच कमेटी रिव्यू बैठक कर रही है. गौरतलब है कि आगजनी की घटना में आदिम जाति और स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी 12000 फाइलें जल चुकी है.
Satpuda Bahwan Fire: सतपुड़ा भवन में आग लगने के बाद सीएम शिवराज ने की रिव्यू मीटिंग, दिए अहम निर्देश
कमलनाथ ने आगजनी को लेकर भी उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह भी कहा कि सतपुड़ा और विंध्याचल में कई बार आग लग चुकी है लेकिन सरकार की कोई तैयारी नहीं थी. इसी वजह से सेना तक बुलाना पड़ी. आगजनी जैसी घटना को लेकर शिवराज सरकार तैयार नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार की किसी भी मामले में कोई तैयारी नहीं है.
जनहानि रोकना सबसे पहली प्राथमिकता- कलेक्टर
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक आगजनी की घटना घटी बड़ी थी. इसे रोकने के लिए कई एजेंसियों ने पूरी तन्मयता के साथ मदद की है. आग पर पूरी तरह काबू पाने के साथ-साथ कोई जनहानि नहीं हुई, यह कामयाबी है. आगजनी के क्या कारण थे और इस मामले में आगे क्या रणनीति रहेगी ? इसे लेकर जांच कमेटी और जिला प्रशासन महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए विशेष कदम भी उठाए जाएंगे.