Narmadapuram: पर्यटकों के लिए फिर खुला सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, बोटिंग और जंगल सफारी का मिलेगा रोमांच
तीन महीने बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में आज से एक बार फिर पर्यटकों का प्रवेश शुरू हो गया है. कलेक्टर, एसपी और फील्ड डायरेक्टर ने बोटिंग के दौरान टापू में रुककर प्राकृतिक सौन्दर्यता का अवलोकन किया.
MP News: पर्यटकों को नया रोमांच देने के लिए नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिला प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है. तीन महीने बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura National Park) को आज एक बार फिर पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. तवा रिसोर्ट से लेकर परसापानी तक बोट सफारी की व्यवस्था भी की गई है. जिला प्रशासन ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एवं मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के सहयोग से 'डे आइलैंड टूर' का इवेंट आयोजित किया. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, फील्ड डायरेक्टर एसटीआर एल कृष्णमूर्ति ने पर्यटकों और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ तवा से परसापनी बोटिंग और परसपानी जोन में जंगल सफारी का आनंद लिया.
चूला चोखा आइलैंड बनेगा प्रमुख आकर्षण
तवा से परसापानी की जलयात्रा में चूला चोखा आइलैंड प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा. पर्यटक टापू पर लैंडिंग और विभिन्न प्रजातियों की बर्ड्स और सनसेट के नजारे का अनुभव भी ले सकेंगे. कलेक्टर, एसपी और फील्ड डायरेक्टर ने बोटिंग के दौरान टापू में रुककर प्राकृतिक सौन्दर्यता का अवलोकन किया. कलेक्टर ने बताया कि टी आइलैंड चूला चोखा पर्यटकों को नया रोमांच प्रदान करेगा. आगामी दिसंबर माह में पर्यटकों के लिए आईलैंड की सैर शुरू की जाएगी.
तवा से परसापानी की जलयात्रा के दौरान पर्यटकों को कई अद्भुत दृश्य देखने को मिलेंगे. सतपुड़ा की गोद में तवा नदी के बीच का क्षेत्र रोमांच, शांत और सुकूनदायी अनुभव देगा. पर्यटकों को शांत वातावरण और पानी की सुखद स्वर लहरियां भी मिलेंगी. चारों ओर पानी के बीच निकले टापू प्रकृति की अनुपम छटा बिखेर रहें हैं.
तवा से वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को जोड़ा गया
एक जिला एक उत्पाद के तहत नर्मदापुरम को पर्यटन में नई पहचान मिल रही है. कलेक्टर ने आगे बताया कि जिले में तवा एक महत्वपूर्ण टूरिज्म प्वाइंट है. पर्यटकों को नया अनुभव देने के लिए इवेंट्स प्रस्तावित किए गए हैं. तवा को वाइल्ड लाइफ टूरिज्म से जोड़ा गया है. अब सैलानी तवा से परसापानी तक बोटिंग का लुत्फ उठाने के साथ परसापानी में जंगल सफारी कर टाइगर, लेपर्ड, बायसन आदि वन्य प्राणियों को देख सकेंगे. साथ ही जंगल सफारी के बाद पर्यटक बोट से ही वापस भी आ सकेंगे.
पर्यटन केंद्र मढ़ई पिछले 30 जून से सैलानियों के लिए बंद था. मढ़ई में पहले दिन सुबह 6 बजे सारंगपुर तट पर सहायक संचालक संदेश माहेश्वरी ने फीता काटकर मढ़ई टूरिज्म को पर्यटकों के लिए खोला. सैलानियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. मढ़ई पर्यटन केंद्र की ओर से सैलानियों को पौधे भेंट किए गए. मढ़ई में पहले दिन पुणे, भोपाल, हैदराबाद से आए पर्यटक जंगल सफारी के लिए पहुंचे थे. जंगल सफारी के बाद पर्यटकों ने अनुभव बांटते हुए कहा कि सफारी के दौरान जंगल में स्वतंत्र विचरण करते हुए मोर, चीतल, बायसन, नीलगाय एवं लेपर्ड भी दिखाई दिया.
दो महिलाएं कराएंगी पर्यटकों को जंगल सफारी
सतपुरा टाइगर रिजर्व ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाया है. एक अक्टूबर से दो महिला सेहरा ग्राम की वर्षा उईके और संगीता सोलंकी को जिप्सी ड्राइवर के रूप में रखा गया है. दोनों महिलाएं पर्यटकों को जंगल सफारी कराएंगी. पिछले वर्ष से 10 महिलाओं को भी मढ़ई कोर क्षेत्र में पर्यटकों को घुमाने के लिए गाइड रखा गया है.
,बगीरा ऐप रखेगा वाहनों की गति सीमा पर काबू
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मालिक पाटन क्षेत्र में बगीरा ऐप का भी उपयोग आज से शुरू किया गया है. जीपीएस से लैस ऐप के माध्यम से टाइगर रिजर्व प्रबंधन पार्क में चलने वाले वाहनों की गति सीमा पर नियंत्रण रखेगा और निर्धारित मार्गों पर वाहन चलना सुनिश्चित करेगा.