MP News: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक आरक्षक सौरभ शर्मा की काली कमाई के राज धीरे-धीरे खुलते जा रहे हैं. अभी तक लोकायुक्त पुलिस को करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति और अन्य जानकारी मिल चुकी हैं. अभी आयकर विभाग भी पूरे मामले की जांच में जुट गया है. बताया जाता है कि सौरभ शर्मा परिवहन विभाग के 50 से ज्यादा अधिकारियों के संपर्क में था और 100 करोड़ से ज्यादा का उसका लेनदेन था.


मध्य प्रदेश का परिवहन विभाग किस कदर भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है, इसकी बनगी सौरभ शर्मा के यहां पड़े छापे को देखकर लगाई जा सकती है. सौरभ शर्मा परिवहन का पूर्व आरक्षक था, लेकिन उसकी काली कमाई किसी धन कुबेर से कम नहीं थी. अभी तक मामले की जांच की जा रही है. 


जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहीं जांच एजेंसियां 
अभी आयकर विभाग भी पूरी जांच में आगे बढ़ रहा है. पता चला है कि सौरभ शर्मा ने एक डायरी में अधिकारियों का लेनदेन लिख रखा था, जिसमें 100 करोड़ का हिसाब किताब मिला है. अभी इस हिसाब किताब को लेकर जांच एजेंसियां अपने अपने माध्यम से और भी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही हैं. 


परिवहन विभाग के और भी अफसर टारगेट पर
इस मामले में सौरभ शर्मा की काली कमाई सामने आने के बाद अभी परिवहन विभाग के और भी अधिकारी टारगेट पर आ गए हैं. बताया जाता है परिवहन विभाग के कई आला अधिकारी लगातार सौरभ शर्मा के संपर्क में थे और अपनी काली कमाई उसी के माध्यम से ठिकाने लगा रहे थे. यह रैकेट लंबे समय से सक्रिय था. सौरभ शर्मा ने काली कमाई करने के बाद वीआरएस ले लिया था ताकि वह जांच एजेंसियों से बच सकें. 


ये भी पढ़ें: 'बेगुनाहों को जेल...', एमपी के शाजापुर गोलीकांड के पीड़ित परिवार से मिले दिग्विजय सिंह