Maihar Rape Case: सतना जिले के मैहर में 12 साल की मासूम के साथ हुई हैवानियत के बाद पूरा गांव आक्रोशित है.मासूम के दादा ने सरकार को सख्त अल्टीमेटम दिया है कि दोनों हैवानों को फांसी की सजा नहीं हुई तो हम उनका गला काट देंगे. इधर मासूम के साथ जो दंरिदगी हुई है उसने बताया कि मासूम से गैंगरेप के बाद हैवानों ने उसके प्राइवेट पार्ट में 14 इंच लंबी लकड़ी डाल दी थी. इसे अस्पताल में महिला डॉक्टर ने निकाला. 


बता दें सतना जिले के मैहर में गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे 11 साल की एक बच्ची घर के बाहर से लापता हो गई थी. शुक्रवार को जब वह लौटी तो उसकी हालत बहुत खराब थी.वजह पूछने पर उसने परिजनों को वारदात की जानकारी दी.इसके बाद परिजन स्थानीय लोगों के साथ थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई. वहीं बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे रीवा जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. इस घटना से पूरे मैहर में आक्रोश फैला हुआ है. 
 
65 साल के दादा की चेतावनी 


बच्ची के 65 साल के दादा ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे मेरी बेटी खेलते हुए लापता हो गई थी. उसी समय से हमने उसे ढूंढना शुरू किया. पूरी रात तलाशने के बाद शुक्रवार सुबह 9 बजे बच्ची बेसुध मिली. उसने जब आपबीती बताई तो खून खौल उठा. पूरे गांव के साथ थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई. उनका कहना है कि बेटी के साथ हैवानियत करने वालों को फांसी मिलनी चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता है तो हम उनकी गर्दन काट देंगे.वहीं मासूम की मां भी कहना है कि मेरी आंखों के सामने ही दोनों हैवानों को फांसी होनी चाहिए.
 
महिला डॉक्टर ने निकाली लकड़ी
पीड़ित बच्ची को रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैहर के टीआई अनिमेष द्विवेदी के अनुसार अस्पताल में लड़की का इलाज जारी है. सभी जांचें कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि बच्ची की हालत स्थित है.सुबह जब बच्ची को अस्पताल लाया गया तो महिला डॉक्टर ने उसके प्राइवेट पार्ट से लकड़ी निकाली थी.


टीआई के अनुसार इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है.इनमें से एक मैहर मंदिर प्रबंध समिति की गौशाला का कर्मचारी है. इनमें से एक का नाम बढोलिया और दूसरे का नाम चौधरी बताया जा रहा है.बढोलिया मैहर मंदिर प्रबंध समिति की गौशाला का कर्मचारी है.दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.इधर घटना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया.


ये भी पढ़ें


Sehore: पैसे न होने के कारण बेटे का शव मॉर्चुरी में छोड़ गए गरीब माता-पिता, समाजसेवी संस्था ने किया अंतिम संस्कार