Sawan Third Somwar 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दरबार में 3 दिन तक शिव भक्तों का सैलाब उमड़ेगा, जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पुलिस विभाग ने प्रत्येक शिफ्ट में 800 पुलिसकर्मी तैनात किए हैं. इसके अलावा महाकाल मंदिर समिति और जिला प्रशासन की ओर से भी अलग से इंतजाम किए गए हैं. इस बीच महाकालेश्वर मंदिर में रविवार से ही शिव भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है.

 

सावन के तीसरे सोमवार और नाग पंचमी पर्व पर भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचेंगे, जिसे लेकर पुलिस विभाग की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं. उज्जैन एसपी सत्येंद कुमार शुक्ल ने बताया कि रविवार से ही बड़ी संख्या में शिव भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं. ऐसी संभावना है कि तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु सावन के तीसरे सोमवार को भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने और सवारी में शामिल होने के लिए पहुंच सकते हैं. इसे लेकर व्यापक तैयारी की गई है.

 

सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही है भीड़ पर नजर

 

महाकालेश्वर मंदिर परिसर और आस-पास के इलाके में 800 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से भी बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं. महाकालेश्वर मंदिर के आस-पास पार्किंग स्थल पर गाड़ियां रखने की जगह नहीं होने की वजह से दूसरे नए स्थानों पर पार्किंग के इंतजाम किए गए हैं. इसके अतिरिक्त भीड़ प्रबंधन को लेकर भी पुलिस महकमे के साथ सामंजस्य बैठाकर मॉनिटरिंग की जा रही है. सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भीड़ प्रबंधन पर भी नजर रखी जा रही है.

 

24 घंटे के लिए खोले जाते हैं नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर के पट

 

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नाग पंचमी पर्व पर भी काफी भीड़ रहेगी. महाकालेश्वर मंदिर के द्वितीय तल पर स्थित नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर के पट साल भर में 1 बार 24 घंटे के लिए खोले जाते हैं. इसलिए यहां भी दर्शन करने के लिए देशभर के श्रद्धालु पहुंचते हैं. महानिर्वाणी अखाड़े के महंतों की ओर से पूजा अर्चना करने के बाद नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर के पट खोले जाते हैं.