Mahakaleshwar Temple News: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakal Temple) में सावन (Sawan 2022) के महीने में श्रद्धालुओं को लेकर नई व्यवस्था लागू कर दी गई है. अब श्रद्धालुओं को की सुविधा और परंपराओं को दृष्टिगत रखते हुए महाकालेश्वर मंदिर रात 2:30 बजे से लेकर अगले रात 10.30 बजे तक चालू रहेगा. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सावन के महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं. इसी को दृष्टिगत रखते हुए महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर हर साल नए इंतजाम किए जाते हैं.
इस बार भी महाकालेश्वर मंदिर समिति ने परंपराओं को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के दर्शन व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने का दावा किया है. महाकालेश्वर मंदिर की समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती का समय भी परिवर्तित हो गया है. अब रात 2:30 बजे मंदिर के पट खुल जाएंगे. महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के बाद सतत दर्शन की व्यवस्था लागू रहेगी. यह व्यवस्था अगले दिन रात 10.30 बजे पट होने बंद होने के पहले तक तक चलती रहेगी. श्री जूनवाल के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर में आम श्रद्धालुओं को सावन के महीने में आधे घंटे के भीतर दर्शन करवाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा सावन के सोमवार को 1 घंटे के अंदर साधारण द्वार से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भी भगवान का आशीर्वाद मिल सकेगा.
महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम
महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि सावन के महीने में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक संख्या में मंदिर पहुंचती है. इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस विभाग से अतिरिक्त बल भी मांगा गया है. सावन के सोमवार को सुरक्षा के और भी ज्यादा इंतजाम रहेंगे. इसके अलावा भीड़ प्रबंधन को लेकर भी पर्याप्त व्यवस्था करने का दावा किया जा रहा है.
शिव भक्तों के साथ पंडे पुजारियों को भी रहता है सावन का इंतजार
शिव भक्तों को सावन के महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है. सावन के महीने में शिव भक्तों की दिनचर्या बदल जाती है. इसी तरह महाकालेश्वर मंदिर के पंडे पुजारियों को भी सावन महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है.महाकालेश्वर मंदिर में सावन के पहले ही साफ-सफाई से लेकर अन्य इंतजाम कर दिए जाते हैं. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी संजय शर्मा के मुताबिक इस बार कोरोना काल के बाद दर्शन सुविधा शुरू हुई है यही वजह है कि श्रद्धालुओं की अपार संख्या में भीड़ उमड़ने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: