Sawan 2023: उज्जैन में 84 महादेव के दर्शन मात्र से दूर होते हैं 84 लाख योनियों के पाप, मनचाहा फल देते हैं भगवान
Sawan 2023: पंडित रमेश शर्मा के मुताबिक 84 महादेव के दर्शन चार धाम यात्रा के बराबर मानी जाती है. सभी मंदिरों में दर्शन का अलग महत्व है. अगस्त्येश्वर महादेव मंदिर का विशेष महत्व है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन में प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के अलावा भगवान शिव के अलग-अलग 84 स्वरूप के दर्शन होते हैं. इनके दर्शन करने मात्र से 84 योनियों के पाप दूर हो जाते हैं. सावन में 84 महादेव की यात्रा का विशेष महत्व है. ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डिब्बेवाला के मुताबिक स्कंद पुराण के अवंतिका खंड में 84 महादेव का उल्लेख मिलता है.
ऐसी मान्यता है कि भगवान महाकालेश्वर की संरचना 84 महादेव के रूप में अलग-अलग प्रकार से महर्षि और ऋषियों ने स्थापना की है. 84 महादेव मंदिर की सावन मास में यात्रा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.
इसके अलावा सभी प्रकार के दोष दूर हो जाते हैं. यह यात्रा अगस्त्येश्वर महादेव से शुरू होती है. इसके बाद अलग-अलग 84 महादेव पहुंचती है. सभी महादेव मंदिर में दर्शन का अलग महत्व है. सभी मंदिरों में संकल्प भेद के माध्यम से पूजा करने से विशिष्ट फल की प्राप्ति होती है. 84 महादेव की यात्रा के बीच 9 नारायण और सप्तसागर भी आते हैं. नो नारायण उज्जैन शहर की अलग-अलग 9 दिशाओं और नो कोण का प्रतिनिधित्व करते हैं.
सभी महादेव मंदिर की अलग प्राचीन मान्यता
पंडित रमेश शर्मा के मुताबिक 84 महादेव के दर्शन चार धाम यात्रा के बराबर मानी जाती है. सभी मंदिरों में दर्शन का अलग महत्व है. अगस्त्येश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने से ब्रह्महत्या के दोष से भी मुक्ति मिल जाती है. इसके अलावा मार्कंटेश्वर महादेव के दर्शन से दीर्घायु का आशीर्वाद मिलता है. इसी तरह अपेशेश्वर महादेव के दर्शन से सुख शांति समृद्धि की प्राप्ति होती है जबकि सौभाग्येश्वर महादेव के दर्शन से अखंड स्वागत सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है.
84 लाख योनियों का विशेष उल्लेख
ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डिब्बे वाला के मुताबिक शास्त्रों के मुताबिक जीव की 84,00,000 योनियों होती है जिसमें वह सदैव गतिमान रहता है. इसमें 9,00,000 जल जनित जीव की रहती है जबकि 30,00,000 पशु 20,00,000 पेड़ और पौधे 10,00,000 पक्षी 11,00,000 छोटे छोटे जीव और 4,00,000 मानव की नष्ट न मानी गई है. इस प्रकार 84 महादेव के दर्शन से 84,00,000 योनियों के कष्ट दूर हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें: MP Election: बुंदेलखंड के अनुसूचित वोटरों पर कांग्रेस की नजर! 13 अगस्त को सागर आएंगे मल्लिकार्जुन खरगे