Mahakal Sawari: चंद्रमौलेश्वर रूप में दिए भगवान महाकाल ने भक्तों को दर्शन, जाना प्रजा का हाल
Mahakelshwar Temple Ujjain: राजाधिराज भगवान महाकाल ने चंद्रमौलेश्वर रूप में प्रजा को दर्शन दिए. भगवान महाकाल की सवारी में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे थे.
Ujjain Mahakal Sawari: सावन के पहले सोमवार भगवान महाकाल की सवारी धूमधाम के साथ निकली. भगवान महाकाल को मुख्य द्वार पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. भगवान महाकाल चंद्रमौलेश्वर के रूप में नगर भ्रमण कर प्रजा के हाल जाने. सावन माह में प्रत्येक सोमवार भगवान महाकाल नगर भ्रमण पर निकलते हैं. शाम करीब 4:00 बजे राजाधिराज भगवान महाकाल की सवारी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नगर भ्रमण के लिए निकली. भगवान महाकाल चंद्रमौलेश्वर रूप में दर्शन दिए.
पंडित राम गुरु के मुताबिक भगवान महाकाल को राजा माना जाता है, इसलिए उन्हें मुख्य द्वार पर पुलिस महकमे द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है. इसके बाद महाकाल की सवारी महाकाल घाटी, चौबीस खंबा माता मंदिर, गुदरी चौराहा होती हुई राम घाट पहुंची, जहां शिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक किया गया. इसके बाद सवारी महाकालेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुई.
द्वादश ज्योतिर्लिंग में तीसरे नंबर पर हैं महाकाल
पंडित आशीष पुजारी के मुताबिक द्वादश ज्योतिर्लिंग तीसरे स्थान पर भगवान महाकालेश्वर स्थित है. प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर की सवारी सावन ही नहीं बल्कि भादो मास में भी नगर भ्रमण पर निकलती है. इसके अलावा कार्तिक और अग्गन मास में भी राजाधिराज प्रजा का हाल-चाल जानने के लिए निकलते हैं किंतु सावन महीने का अपना अलग ही महत्व है. सावन शिव का महीना माना जाता है और सावन का सोमवार सबसे पावन दिन होता है.
1000 पुलिसकर्मी तैनात रहे
भगवान महाकाल की सवारी में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे. पूरे सवारी मार्ग में 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि महाकाल लोक निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. सवारी में भी काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे, इसलिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: अमित शाह का मंगलवार को भोपाल दौरा, संगठन के पदाधिकारियों संग करेंगे महामंथन