Sawan 2024 Latest News: भगवान भोलेनाथ की आराधना के पवित्र श्रावण मास की शुरुआत सोमवारी यानी 22 जुलाई से होने जा रही है. श्रावण मास को लेकर शिवभक्तों में उत्साह है. प्रदेश भर में शिवालयों में तैयारियां की जा रही है. खास बात यह है कि इस बार श्रावण मास में विशेष संयोग बन रहे हैं. ऐसा 72 साल बाद हो रहा है कि श्रावण मास की शुरुआत सोमवार से होगी, जबकि समापन भी 19 अगस्त सोमवार को ही होगा.


भगवान शिव के सबसे प्रिय महीने सावन की शुरुआत इस बार तीन शुभ संयोगों से होगी. 22 जुलाई सोमवार से श्रावण मास की शुरुआत होगी, जो 19 अगस्त सोमवार तक रहेगी. यह संयोग 72 साल बाद बना है. इस बार श्रावण मास में 5 सोमवार आएंगे. श्रावण मास को लेकर शिवभक्तों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. 


तीन शुभ योग से शुरुआत
विद्वान पंडितों के अनुसार श्रावण मास की शुरुआत के पहले दिन तीन शुभ योग बन रहे हैं. पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि के साथ प्रीति और आयुष्मान योग का संयोग बनेगा. बता दें सावन में सोमवार का विशेष महत्व है. यह व्रत मनोकामना पूर्ति के किया जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसके चलते धार्मिक दृष्टि से भी इस दिन की विशेष महत्ता है. यह माह माता पार्वती को भी विशेष प्रिय है. 


सर्वार्थ सिद्धि योग का महत्व
श्रावण मास में सर्वार्थ सिद्धि योग का विशेष महत्व माना जाता है. इसके किया कोई भी महत्वपूर्ण कार्य अभिष्ट फल प्रदान करने वाला माना जाता है. सावन के पहले ही दिन सर्वार्थ सिद्धि योग में भगवान शिव की पूजा की जाएगी. सर्वार्थ सिद्धि योग का संबंध मां लक्ष्मी से माना गया है. पूजा-पाठ करने वाले पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इधर, श्रावण मास को शिवालयों में विशेष तैयारियां शुरू हो गई हैं.


ये भी पढे़ं- MP Weather: एमपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, किसानों को सता रही फसल की चिंता