MP News Today: श्रावण मास की शुरुआत आज सोमवार (22 जुलाई) से हो गई है. श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. खास बात यह है कि श्रावण मास की शुरुआत भी सोमवार से ही हुई है, जबकि समापन भी 19 अगस्त को सोमवार के दिन ही होगा. 


विद्धान पंडितों के अनुसार, ऐसा संयोग 72 साल बाद बना है. आज श्रावण मास के पहले सोमवार के चलते प्रदेश भर के शिव मंदिर में अलसुबह से ही  ओम नमः शिवायके स्वर गूंज रहे हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. 






सावन सोमवार में बन रहे 5 योग
बता दें, इस साल सावन का महीना 29 दिनों का होगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार सावन सोमवार की शुरुआत 5 शुभ योग में हुई है. प्रीति योग, आयुष्मान योग, नवम पंचम योग, शश राजयोग और सर्वार्थ सिद्ध योग साथ ही 5 सावन सोमवार होंगे. हिंदू कैलेंडर का पांचवा महीना श्रावण मास होता है, जिसे सावन महीना कहा जाता है.


भगवान शिव को समर्पित है श्रावण मास
पंडित गणेश शर्मा के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. सावन महीने का सोमवार विशेष होता है. ऐसी मान्यता है कि सावन के सोमवार के दिन भोलेनाथ को जल चढ़ाने, पूजा करने और व्रत करने से वह जल्दी प्रसन्न होते हैं. 


सावन सोमवार व्रत के अलावा सावन महीने में मंगला गौरी व्रत भी रखे जाते है. इस बार सावन महीने पर विशेष संयोग बन रहा है. सावन महीने की शुरुआत भी सोमवार से हो रही है और सावन महीने का आखिरी दिन भी सोमवार को ही पड़ रहा है. 


किस-किस तारीख को हैं सावन के सोमवार? 
इसकी वजह इस बार सावन महीने में 5 सोमवार पड़ेंगे. सावन का पहला सोमवार आज 22 जुलाई को है, जबकि दूसरा सोमवार 29 जुलाई, तीसरा सोमवार 5 अगस्त, चौथा सोमवार 12 अगस्त और अंतिम पांचवा सोमवार 19 अगस्त को है.


शिवालयों में उमड़ी भीड़
मध्य प्रदेश में भगवान शिव के अनेक मंदिर हैं, जिनमें प्रमुख रूप से उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर, खंडवा के ओमकारेश्वर मंदिर, भोपाल स्थित भोजपुर मंदिर, मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर, आगर मालवा स्थित बैजनाथ महादेव मंदिर है. 


इन मंदिरों में दर्शनों के लिए प्रदेश भर से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. आज तड़के सुबह से शिवालयों में ओम नम: शिवाय के स्वर गूंज रहे हैं. मंदिरों के बाहर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.


ये भी पढ़ें: Bhojshala News: भोजशाला में मंदिर या मस्जिद? ASI की सर्वे रिपोर्ट पर एमपी हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई