Jabalpur News: सैक्सोफोन सुब्बलक्ष्मी ने जबलपुर के स्टार्टअप को भेजा संदेश, स्टार्टअप एंड इनोवेशन नाइट में परफार्म करेंगी
MP News: जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम दुबे ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य प्रमुख स्टार्टअप,उद्यमियों, निवेशकों, इनक्यूबेटरों, बैंकों आदि को एक साथ लाना है.
जबलपुर: सैक्सोफोन सुब्बालक्ष्मी ने जबलपुर के लोगों को एक संदेश भेजा है,"मैं 15 जनवरी को जबलपुर आ रही हूं.आपको सैक्सोफोन से मोहित करने के लिए और जबलपुर के स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए. जब मैं महिला होकर सैक्सोफोन जैसे संगीत का स्टार्टअप प्रारंभिक कर सकती हूं तो आप क्यों नहीं."
स्टार्टअप एंड इनोवेशन नाइट का आयोजन
दरअसल,जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से जबलपुर में 15 जनवरी को "स्टार्टअप एंड इनोवेशन नाइट" का आयोजन शहीद में किया जा रहा है.इस अवसर पर स्टार्टअप के लिए इन्वेस्टमेंट मीट होगी.चेम्बर के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम दुबे के मुताबिक स्टार्टअप और नवाचार उत्सव का प्राथमिक उद्देश्य प्रमुख स्टार्टअप,उद्यमियों, निवेशकों, इनक्यूबेटरों, धन उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं, बैंकों, नीति निर्माताओं तथा हितधारकों को एक साथ लाना है.यह एक तरह से नवाचार का उत्सव है.इसी उत्सव में परफॉर्म करने और अपने स्टार्टअप की जर्नी बताने के लिए सैक्सोफोन सुब्बालक्ष्मी जबलपुर आ रही हैं.
यहां बता दें कि सैक्सोफोन सुब्बालक्ष्मी का नाम 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज है. आज भारत में सर्वश्रेष्ठ पेशेवर सेलिब्रिटी महिला सैक्सोफोनिस्ट में से एक हैं.सैक्सोफोन सुब्बालक्ष्मी ने पांच साल की उम्र में संगीत सीखना शुरू किया.फिर अपने परिवार और शिक्षकों से उत्साहित होकर उन्होंने 13 साल की उम्र में सैक्सोफोन जैसा एक अनूठा वाद्य यंत्र अपनाया.
सैक्सोफोन सुब्बालक्ष्मी का सफर
सैक्सोफोन सुब्बालक्ष्मी कर्नाटक,फ्यूजन,बॉलीवुड संगीत सहित सभी प्रकार के संगीत में विशिष्ट हैं.इसके साथ अन्य संगीत को अपनाने पर काफी शोध कर रही हैं.उन्होंने दुनिया भर में 3000 से अधिक शो किए हैं.उन्होंने सभी तरह के दर्शकों को अपनी उम्र को भूल जाने और अपने सैक्सोफोन की धुनों पर अपने डांस मूव्स दिखाने के लिए मजबूर कर किया है.सैक्सोफोन सुब्बालक्ष्मी को प्रतिष्ठित "पद्मभारती", "युवकला भारती", "एलआईसीएमए बुक ऑफ रिकॉर्ड" सहित कई अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें