Jabalpur News: पंच-सरपंच उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित, नामांकन की अंतिम तारीख 22 दिसंबर, इस दिन होगा मतदान
MP News: चुनाव की प्रक्रिया 15 दिसम्बर से नाम निर्देशन पत्रों के वितरण से शुरू हो गई है. जबलपुर जिले में पंच के 1014 पद खाली हैं. सबसे अधिक पंच के 462 पद पाटन जनपद पंचायत में खाली हैं.
जबलपुर: जिले में पंचायतों के उप चुनाव के लिए मतदान पांच जनवरी 2023 को कराया जाएगा. इन उपचुनावों के लिए निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर है. जबलपुर जिले में पंचों के 1014,सरपंच के एक पद और जनपद पंचायत सदस्य के एक पद के लिए उप चुनाव कराया जाएगा.
यहां बता दें कि पंच के कुल 1014 पद खाली हैं.यहां उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने रुचि ही नहीं दिखाई थी या अन्य कारणों से उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर ही नहीं पाए थे.सबसे अधिक पंच के 462 पद पाटन जनपद पंचायत में खाली हैं.इसके बाद शहपुरा में 202, कुंडम में 116, बरगी जबलपुर में 83, सिहोरा में 82, मझौली में 39 और पनागर में 30 पद खाली हैं.अधिकारियों का कहना है कि चुनाव की प्रक्रिया 15 दिसम्बर से नाम निर्देशन पत्रों के वितरण से शुरू हो गई है.
चुनावों के बाद सिहोरा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरौली के सरपंच नारायण सिंह की मृत्यु के कारण यह पद खाली हुआ.जनपद पंचायत मझौली के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 की निर्वाचित सदस्य ज्योति बाई की मृत्यु के बाद यह पद भी रिक्त हो गया था.इस बार सरपंच व जनपद सदस्य का चुनाव ईवीएम व पंचों का चुनाव मतपत्रों से होगा.
चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार से है
- 15 दिसंबर से नामांकन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं.आरक्षण मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन.
- 22 दिसंबर को सुबह 10:30 से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि.
- 23 दिसंबर को प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच का काम सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा.
- 26 दिसंबर को नाम वापसी, उम्मीदवारों के नाम की घोषणा एवं चुनाव चिन्ह का आवंटन.
- 05 जनवरी को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान, फिर पंच पद के लिए मतगणना.
- 09 जनवरी को सरपंच एवं जनपद सदस्य की विकासखंड मुख्यालय पर ईवीएम से मतों की गणना व परिणाम.
- 11 जनवरी को पंच पद के चुनाव की मतगणना, सारणीकरण एवं परिणामों की घोषणा.ये भी पढ़ें