MP Politics: शाजापुर में मंत्री से करवा दिया 7 साल पुराने भवन का लोकार्पण, जब सच्चाई पता चली तो...
MP News: ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच राकेश मेवाड़ा का कहना था कि इस भवन का लोकार्पण तो पहले ही हो चुका है.पूर्व सरपंच मेवाड़ा ने बताया कि भवन का लोकार्पण तो 6 साल पहले ही किया जा चुका था.
![MP Politics: शाजापुर में मंत्री से करवा दिया 7 साल पुराने भवन का लोकार्पण, जब सच्चाई पता चली तो... School Education Minister of MP got seven year old building inaugurated in Shajapur ANN MP Politics: शाजापुर में मंत्री से करवा दिया 7 साल पुराने भवन का लोकार्पण, जब सच्चाई पता चली तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/65eb45872d668bb4bacd0c2a067b12971675924297438271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal News: मध्य प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के नेतृत्व में प्रदेश भर में विकास यात्रा (Vikas Yatra) निकाल रही है. शिवराज सरकार के मंत्री और विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में अंदर विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन करते नजर आ रहे हैं.शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और शिवराज सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (MP Minister Inder Singh Parmar) बुधवार को विकास यात्रा कर रहे थे.इस दौरान उन्होंने एक ऐसे भवन का लोकार्पण कर दिया, जिसकी टाइल्स उखड़ी हुई थी. इस भवन की छत भी जर्जर हालत में थी. यह सब देखकर मंत्री जी नाराज हो गए. उन्होंने तत्काल प्रभाव से इंजीनियर को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया.
भवन की हालत देखकर भड़के मंत्री
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार विकास यात्रा के दौरान शाजापुर जिले के चौकड़िया गांव पहुंचे. वहां उन्हें पंचायत भवन का लोकार्पण करना था.मंत्री लोकार्पण करने के बाद जब भवन का निरीक्षण कर रहे थे तो क्षतिग्रस्त छत और टूटी हुई टाइल्स उन्हें दिखाई दी. यह देख कर वो नाराज हो गए. उन्होंने जिला कलेक्टर दिनेश जैन को फोन लगाकर भवन निर्माण के लिए जिम्मेदार इंजीनियरों को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया.
विकास यात्रा में विकास पर भड़के मंत्री
— Nitinthakur (@Nitinreporter5) February 8, 2023
क्षतिग्रस्त छत वाले भवन का मंत्री इंदर सिंह परमार से कराया उद्घाटन @ABPNews @brajeshabpnews @abplive pic.twitter.com/w4RWNtGbAX
क्या कहना है पूर्व सरपंच का
इसके जिसके बाद जिला कलेक्टर ने जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच कराने की बात कही है. वहीं ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच राकेश मेवाड़ा का कहना था कि इस भवन का लोकार्पण तो पहले ही हो चुका है.पूर्व सरपंच मेवाड़ा ने बताया कि भवन का लोकार्पण तो 6 साल पहले ही किया जा चुका था.उन्होंने मीडिया को बताया कि लगभग 12 लाख 30 हजार रुपये की लागत से ग्राम पंचायत भवन का निर्माण हुआ था. यह पंचायत भवन 2017 में ही बनकर तैयार था. इसका लोकार्पण पहले ही किया जा चुका है. इसके बाद भी मंत्री जी से इसका लोकार्पण करवाया गया.
विकास यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश सरकार जहां विकास यात्रा के दौरान अपने कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है.वहीं इस प्रकार के मामले सरकार की साख को धूमिल करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)