Scindia School Gwalior Admission Process & Fee Structure: देश के बढ़िया बोर्डिंग स्कूलों में सिंधिया स्कूल, ग्वालियर, मध्य प्रदेश (Scindia School Gwalior MP) का नाम आता है. यह स्कूल केवल लड़कों के लिए है. इस स्कूल की स्थापना स्वर्गीय महाराजा माधवराव जयाजीराव सिंधिया ने 1857 में की थी. तब से लेकर आज तक इस स्कूल की प्रतिष्ठा में कमी नहीं आयी है. शहर के शोर-शराबे से दूर हिलटॉप पर बने इस स्कूल (Scindia School) की लोकेशन बहुत ही बढ़िया है. हालांकि इसके बावजूद शहर से यहां तक आने में केवल 15 मिनट का समय लगता है.


स्कूल है कई मायनों में खास -


यहां के टीचर से लेकर यहां होने वाली एक्टिविटी और पढ़ाई इस स्कूल (Scindia School Gwalior) को देश के कुछ सबसे अच्छे बोर्डिंग स्कूलों (Best Boarding Schools In India) में से एक बनाती है. इस स्कूल की कुल क्षमता 630 बच्चों की है और यहां कुल 12 हाउसेस हैं. इनमें से चार जूनियर लड़कों और आठ सीनियर लड़कों के लिए हैं. इस स्कूल में चयन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होता है.


ऐसा है फीस स्ट्रक्चर –


प्रॉस्पेक्ट्स – 400 रुपए


रजिस्ट्रेशन फीस – 15,000 रुपए


कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फीस – 6,000 रुपए


एडमिशन के बाद होने वाला वन टाइम पेमेंट –


एडमिशन पीस – 1,50,000 रुपए


कॉशन मनी – 3,00000 रुपए


एनुअल पेमेंट्स –


बोर्डिंग, लॉजिंग और ट्यूशन फीस – 7,50,000 रुपए


बी प्लस सी – 12,00,000


इस प्रकार सिंधिया स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए सालाना 12 लाख रुपए तक खर्च करने होंगे. इसके अलावा भी कई और सेक्शंस में फीस देनी होती है. डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – scindia.edu   


यह भी पढ़ें:


PPSC Recruitment 2022: पंजाब में Building Inspector के 157 पदों पर निकली भर्ती, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक पूरी जानकारी 


Gujarat AE Recruitment 2022: गुजरात में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI