Sehore Corona Guidelines: मध्य प्रदेश में सीहोर के डीएम चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी एसडीएम को सख्त निर्देश दिए थे कि शहर में बिना मास्क घूमने वाले लोगों को 100 रुपये जुर्माना कर चालान की कार्रवाई की जाए. इसके बाद एबीपी न्यूज़ ने ये खबर प्रमुखता से दिखाई थी कि रविवार को छिपानेर में मेले में काफी भीड़-भाड़ थी और किसी ने भी मास्क नहीं लगा रखा था, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था. अब प्रशासन इसे लेकर सतर्क हो गया है.

 

यही कारण है कि सीहोर जिले के इछावर एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव ने सड़कों पर उतरकर बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर चालान की कार्रवाई के साथ मुहिम छेड़ दी है. बस स्टैंड पर पहुंचकर नसरुल्लागंज से आ रही राठौर बस में बैठे बिना मास्क वाले यात्रियों, ड्राइवर और कंडक्टर पर 100-100 रुपये की चालानी कार्रवाई के साथ बस के ड्राइवर और कंडेक्टर को सख्त हिदायत दी है कि अगली बार से बिना मास्क के यात्रियों को बैठाया तो बस संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 



 

हर दिन होगी कार्रवाई

 

इसके साथ-साथ एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव, थाना प्रभारी उषा मरावी, तहसीलदार जिया फातिमा, नगर पालिका सीएमओ योगेश राठी सहित प्रशासनिक अमला सड़कों पर उतर कर लोगों को बिना मास्क ना घूमने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दे रहे हैं.  एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव ने बताया कि डीएम को निर्देश का पालन करते हुए और लोगों की सुरक्षा के लिए हमारी टीम सड़कों पर उतर कर आज से हर दिन चालान की कार्रवाई करेंगे. इस दौरान लोगों को समझाया भा जाएगा. उन्होंने बताया कि आज 1 दर्जन से अधिक लोगों पर 100 रुपये के चालान काटकर उनको समझाया है. इस दौरान कुछ लोग बहस भी कर रहे थे, उनको कानूनी रूप से समझा कर भेज दिया गया.

 



 

ये भी पढ़ें-