Khandwa: खंडवा में लागू हुई धारा 144, अपहरण मामले में दो लोग हिरासत में, जानें क्या है मामला
Section 144 in Khandwa: शिकायत के आधार पर एक रिपोर्ट दर्ज की गई. कार्रवाई करते हुए नामजद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. अगले आदेश तक धारा 144 लागू रहेगी.
Section 144 Imposed in Khandwa: मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में पुलिस ने दो लोगों के अपहरण की वारदात को लेकर लेकर पथराव होने के बाद धारा 144 लगा दी है. इसके तहत 4 या उससे ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक रहेगी. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. रविवार को गांधी नगर इलाके में पथराव की घटना के अलावा लोगों के एक समूह ने यहां मोघट पुलिस थाने में विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद तनाव व्याप्त हो गया.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की, लेकिन अब स्थिति शांतिपूर्ण है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार को आनंद नगर इलाके में एक कैफे में एक लड़की दो पुरुषों के साथ बैठी थी. तब लोगों के एक समूह ने दोनों पुरुषों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया.
मोघट पुलिस थाने के प्रभारी बृजभूषण हिरवे ने बताया कि रविवार को दोपहर मे दो लोगों को एक कैफे से अगवा कर लेने की सूचना के बाद पुलिस ने उन्हें छुड़ा लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों लोगों की शिकायत पर चार नामजद लोगों के खिलाफ मारपीट और अपहरण के आरोप में मामला दर्ज किया है.
नामजद दो लोग हिरासत में
अधिकारी ने बताया कि लड़की की शिकायत के आधार पर उसी घटना के सिलसिले में एक और रिपोर्ट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि एफआईआर के बाद कार्रवाई करते हुए नामजद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, बाद में एक पार्षद कुछ लोगों के साथ मामला दर्ज किए जाने के विरोध में मोघट थाने पहुंचे जिससे तनाव और बढ़ गया.
अब स्थिति नियंत्रण में
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि अपहरण की घटना के बाद रिपोर्ट में चार लोगों को नामजद किया गया. उनके मुताबिक, चार में से दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया, जिसके बाद एक समूह ने थाने में हंगामा किया और पास के इलाके में पथराव की घटना हुई. उन्होंने बताया कि अगले आदेश तक शहर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है, क्योंकि कुछ लोगों ने सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि अब स्थिति शांतिपूर्ण है.
यह भी पढ़ें: MP News: राम मंदिर के लिए 1.11 करोड़ का दान देने वाले संत कनक बिहारी दास की दुर्घटना में मौत, CM शिवराज ने जताया शोक