MP Bus Accident: मध्य प्रदेश में रीवा और सतना (Riva Satna border) जिले की सीमा पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी तीन बसों को टक्कर मार दी. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. बता दें कि यह बस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की रैली (Rally) से लौट रहे लोगों को लेकर जा रही थी. अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) गृह डॉ. राजेश राजोरा ने बताया कि घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है.


राजौरा ने कहा कि हादसे में हताहत हुए लोग सतना शहर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधित ‘कोल महाकुंभ’ (Kol Mahakumbh) सभा में भाग लेने के बाद बसों से लौट रहे थे. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित सीधी और रीवा जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और दोनों बसों के सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है. अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी सतना से घटनास्थल पर पहुंचे.



गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख
मध्य प्रदेश में रीवा और सतना जिले पर पेश आई इस घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'सीधी (म.प्र) में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दें. प्रशासन द्वारा घायलों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'



सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा-'सीधी में बस पलटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'


ये भी पढ़ें: Damoh News: जमीन विवाद में चाची और चचेरे भाई ने युवती को जिंदा जलाया, मौत, पुलिस जांच जारी