Jabalpur News: ''मंजिल उन्हें मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है.'' किसी शायर की यह लाइनें बहुत लोगों ने पढ़ी और सुनी होगी, लेकिन जबलपुर की रहने वाली 49 वर्षीय सिंगल मदर सीमा अग्रवाल ने इन्हें बखूबी प्रमाणित किया है. उन्होंने कई मौकों पर साबित किया है कि हौसलों के दम पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. शौकिया साइकिलिंग करने वाले सीमा अग्रवाल अभी तक हजारों किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हैं.
सीमा अग्रवाल अब जबलपुर से काठमांडू तक की करीब 2500 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से करने जा रही हैं. हालांकि,सीमा अग्रवाल सिंगल मदर हैं. उनकी तीन बेटियां हर कदम पर मां का साथ देती हैं. यही वजह है कि सीमा साइकिल से अकेले जबलपुर से अयोध्या होते हुए काठमांडू की यात्रा पर जा रही हैं सीमा अग्रवाल की साइकिल यात्रा 20 फरवरी को जबलपुर के हाई कोर्ट चौराहे से शुरू होगी.
साइकिल से कर चुकी हैं 4500 किलोमीटर की यात्रा
पेशे से आयुर्वेदिक डॉक्टर सीमा अग्रवाल ने बताया कि इससे पहले वे दो बार साइकिल से नर्मदा परिक्रमा और एक बार कश्मीर से कन्याकुमारी तक की करीब 4500 किलोमीटर तक की यात्रा कर चुकी हैं. सीमा अग्रवाल ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि अपनी यात्रा के दौरान वे छोटे-छोटे गांव जाकर महिलाओं को पर्दा प्रथा, बहु-विवाह, सती प्रथा, विधवाओं के प्रति उपेक्षा के बर्ताव, जातिवाद, सांप्रदायिकता ओर दहेज जैसी बुराइयों को दूर करने का संदेश देती हैं.
समाज में देंगी ये खास संदेश
अपनी निजी जिंदगी की कठिनाइयों का जिक्र करते हुए सीमा अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी होना चाहिए. अकेले तीन बेटियों की प्रवेश करने वाली सीमा अग्रवाल को उनके पति ने छोड़ दिया था. तब से सीमा अग्रवाल को एक जुनून सवार है कि वह साइकिल से देश के कोने-कोने में पहुंचे और महिलाओं को किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने के लिए जागृत कर सकें. एक खूबसूरत विचार को साथ लेकर सीमा अग्रवाल एक शानदार काम कर रही हैं.
उनके इस विचार को काफी लोग पसंद कर रहे हैं और साथ ही उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. बता दें कि सिंगल मदर सीमा अग्रवाल साइकिल से अयोध्या से होते हुए नेपाल की सफर पर जाने वाली हैं. इस दौरान वह समाज से दहेज जैसी बुराइयों को समाप्त करने का संदेश दे रही हैं.
ये भी पढ़ें: MP Politics: कमलनाथ पर साफ हुई तस्वीर, नकुलनाथ होंगे BJP में शामिल? अटकलों के बीच सियासी पारा हाई