Jabalpur Loot: शिकायत करने वाला ही निकला मास्टरमाइंड, फिल्मी तरीके से हुई लूट की वारदात में नया ट्विस्ट
पुलिस ने जब घटना की सारी कड़ियों को जोड़कर पूरे मामले को खुलासा किया तो पता चला कि शिकायत करने वाला पीड़ित कर्मचारी ही इस लूटकांड का मास्टरमाइंड है.
Jabalpur News: जबलपुर के सिहोरा तहसील मुख्यालय में एक हफ्ते पहले फिल्मी तरीके से हुई बड़ी लूट की कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है. दरअसल पुलिस ने जब घटना की सारी कड़ियों को जोड़कर पूरे मामले को खुलासा किया तो पता चला कि शिकायत करने वाला पीड़ित कर्मचारी ही इस लूटकांड का मास्टरमाइंड है. सिहोरा एसडीओपी कार्यालय के सामने 4 जनवरी को दिनदहाड़े हुई 4 लाख 84 हजार रुपए की लूट का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है.
शिकायत करने वाला ही आरोपी
इसमें शिकायत करने वाला ही आरोपी है. जिसने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर लूट का षड्यंत्र रचा था. पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट की रकम के अलावा मोबाइल फोन, बाइक, देशी पिस्टल और एक कार जब्त की है. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे सिहोरा स्थित पीयूष ट्रेडर्स के कर्मचारी मंजू यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह आईसीआईसीआई बैंक में दुकान के 4 लाख 84 हजार रुपए जमा कराने जा रहा था.
नोटों का बैग लेकर भाग गए थे
बाबाताल के सामने बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से उसके कंधे में टंगा नोटों का बैग काट लिया था और हवाई फायर करते हुए भाग निकले थे. छोटी जगह पर लूट की इस बड़ी घटना के बाद एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, एएसपी क्राइम गोपाल खांडेल, एसडीओपी सिहोरा प्रशिक्षु आईपीएस श्रुतकीर्ति सोमवंशी, एसडीओपी सिहोरा प्रभात शुक्ला, सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे के साथ क्राइम ब्रांच की टीमों ने जांच शुरू की थी.
कैसे चला पता
एसपी बहुगुणा ने बताया कि जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि शिकायतकर्ता मंजू यादव का दोस्त ग्राम बरोदा निवासी सत्यम राजपूत लूट की इस घटना के बाद से अपनी बाइक छिपाकर रख रहा था. इसी आधार पर पुलिस ने सत्यम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि मंजू यादव ने गांव के अजय गर्ग, साहिल पटैल, सौरभ पटैल और मझौली निवासी सत्यम राजपूत के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी. सत्यम ने बताया कि वे लोग 3 जनवरी को वारदात को अंजाम देने वाले थे लेकिन उस दिन बैंक में पैसा जमा करने की योजना टल गई थी जिसके कारण 4 जनवरी को वारदात करनी पड़ी.
गिरफ्तार 6 आरोपी भेजे गए जेल
योजना के मुताबिक दोपहर जब मंजू यादव अपनी फर्म का पैसा लेकर बैंक के पास पहुंचा तो अजय गर्ग और सत्यम ने बाइक से उसका बैग छीना और हवाई फायर करते हुए भाग निकले. यहां से अजय और सत्यम पौड़ा रोड पर पहुंचे, जहां ऑल्टो कार में साहिल, सौरभ और मझौली निवासी सत्यम राजपूत पहले से बैठे मिले. यहां से सभी लोग एक साथ मझौली गए और वहां से कटंगी होते हुए देर रात ग्राम सिहोदा पहुंचे. इसके बाद सभी ने लूट की रकम का बंटवारा कर लिया. पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने लूट में इस्तेमाल बाइक, कार, पिस्टल, मोबाइल फोन के साथ लूटे हुए 4 लाख 84 हजार रुपए भी जब्त कर लिए है.
ये भी पढ़ें:
Jabalpur Corona Update: जबलपुर में कोरेना की दहशत, सांसद खेल प्रतियोगिता और आरएसएस का प्रोग्राम रद्द