Sehore News: तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 13 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में सीहोर के धामंदा गांव निवासी जवान जितेंद्र कुमार वर्मा की शहीद हो गए थे. उनका पार्थिव शरीर रविवार को उनके गांव धामन्दा पहुंचा. यहां आर्मी के जवानों समेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रभारी मंत्री प्रभुलाल चौधरी, सांसद रमाकांत भार्गव, सीहोर विधायक सुदेश राय, इछवार विधायक करण सिंह वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने श्रद्धांजलि अर्पित की.


जितेंद्र कुमार वर्मा के डेढ़ साल के बेटे चैतन्य और छोटे भाई धमेंद्र वर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी. यह देखकर मौके पर मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं. इससे पहले जितेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर रविवार सुबह दिल्ली से भोपाल पहुंचा था. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सेना के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की थी. भोपाल से जितेंद्र का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम धामन्दा के लिए आर्मी के वाहन पर रखकर रवाना किया गया. इस दौरान लोगों ने जगह-जगह देशभक्ति के नारे लगाए और पुष्प वर्षा कर अपने नायक को श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके पैतृक गांव धामन्दा पहुंचा, वैसे ही वहां का माहौल और शोकाकुल हो गया. शहीद जितेंद्र की एक झलक पाने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा था.




सीएम ने दिया शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद जितेंद्र वर्मा के परिवार को एक करोड़ रुपये सम्मान राशि देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने शहीद की पत्नी को शासकीय नौकरी देने और स्कूल का नाम सैनिक जितेंद्र के नाम पर रखने और गांव में जितेंद्र की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की है. सीएम शिवराज ने शहीद के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए 1 करोड रुपये की राशि देने का फैसला लिया है. उन्होंने यह घोषणा शहीद को श्रद्धांजलि देने के बाद सार्वजनिक रूप से की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जितेंद्र के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया.


ये भी पढ़ें :-


Jabalpur News: नशे के इंजेक्शन बेचने वाले दो सौदागर गिरफ्तार, 200 नशीले इंजेक्शन और एक स्कूटर बरामद


MP Panchayat Election: पंचायत चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए कल से होगा नामांकन, जानिए कब डालें जाएंगे वोट