MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिले में रात हुई भारी बारिश के चलते सीप नदी में बाढ़ आ गया. इस बाढ़ के आ जाने से ग्राम साल रोड स्टॉप डेम के निर्माण में लगे 20 मजदूर फंस गए. इसकी जानकारी मिलने पर होमगार्ड और एसडीईआरएफ (SDERF) की टीम ने फंसे मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाल लिया. जानकारी मिलने पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, एसपी मयंक अवस्थी, होमगार्ड के डिस्ट्रिक कमांडेंट कुलदीप मलिक और नायब तहसीलदार अजय झा थाना प्रभारी कंचन सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे थे. सभी मजदूरों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.


ये है पूरा मामला


मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. इसी बीच कई जिलों से बारिश को लेकर जनजीवन अस्त व्यस्त होने की खबरें भी आ रही हैं. सीहोर जिले में सुबह से बारिश का दौर जारी था, नदी नाले उफान पर थे. ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया था. सीहोर जिले के ग्राम साल रोड में सीप नदी का जलस्तर बढ़ने से साल रोड पुलिया पर अत्यधिक पानी आ गया. जिस वजह से वहां 15 से 20 मजदूर फंस गए. जैसे ही यह सूचना सीएम हाऊस पहुंची सीएम ने सख्त निर्देश देते हुए तत्काल भोपाल से एसडीआरएफ की टीम नसरुल्लागंज के ग्राम सालारोड के लिए रवाना किया. एसडीआरएफ कमांडर अशोक पाटीदार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची थी. 


खेतों में फंस गए मजदूर 


सीप नदी का जलस्तर बढ़ने से सालारोड पुलिया का अत्यधिक पानी बढ़ गया. इससे खेतों पर बने मकानों में मजदूर फंस गए थे. इन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू किया गया था. सीहोर जिले में बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क का संपर्क शहर से टूट गया है. सीहोर जिले के कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने इस बारे में बताया कि हमारी टीम जिले भर में बारिश को लेकर अलर्ट है. राजस्व और पुलिस का अमला लगातार मानिटरिंग कर रहा है. नर्मदा किनारे के गांवों को लेकर सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं.


जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर रखे हैं. साला रोड पुलिया पर पानी आ जाने से कुछ मजदूर फंस गए थे जिनको सुरक्षित बाहर  निकाला लिया है. उन्होंने बताया कि वो खुद मौके पर मौजूद थे. साथ ही उन्होंने किसी भी जनहानी होने से इंकार किया, सब सुरक्षित हैं.  


MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान को 'ठंडी चाय' परोसने का मामला गरमाया, पहले नोटिस जारी फिर निरस्त


MP Urban Body Election 2022: भोपाल की पुरानी जेल में बने स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरे हुए खराब, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन