Madhya Vidyut Vitran Nigam: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में मीटर रीडरों द्वारा मीटर रीडिंग में की जा रही लापरवाही की शिकायतें लगातार मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को मिल रही थीं. इसलिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने विद्युत मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने के आरोप में कंपनी कार्यक्षेत्र में कार्यरत लगभग 40 मीटर रीडरों को ड्यूटी से अलग कर दिया है.


100 से अधिक मीटर रीडरों का काटेगा वेतन 
कंपनी ने इसके साथ ही 100 से अधिक मीटर रीडरों का वेतन काटे जाने की बात कही है. अन्य 50 से अधिक मीटर रीडरों को चेतावनी वाला नोटिस भी जारी किया गया है. इस संबंध में जब एबीपी न्यूज़ संवाददाता ने कंपनी के एमडी गणेश शंकर मिश्रा से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि कंपनी के कार्य क्षेत्र में सीहोर, रायसेन, होशंगाबाद, मुरैना, भिंड, गुना, हरदा, शिवपुरी, राजगढ़ सहित कई अन्य जिलों के कुछ मीटर रीडर कर्मचारियों पर गलत तरीके से मीटर रीडिंग करने और लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे थे.


Betul News: निकाय चुनावी प्रक्रिया खत्म होने तक सराय, धर्मशाला, होटल को करना होगा ये अनिवार्य काम, प्रशासन का आदेश


एमडी ने आगे बताया इसके साथ ही शिकायतें प्राप्त हो रही थीं. इसी के चलते जो कर्मचारी लापरवाही कर रहे थे उन पर जांच करके कार्यवाही की गई है. कंपनी का उद्देश्य स्पष्ट है कि आम उपभोक्ताओं के साथ किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए और मीटर रीडिंग में शुद्धता होनी चाहिए. इसी के चलते कंपनी ने यह कार्रवाई की है.


इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह शुद्धता का ध्यान रखें ताकि बिल से संबंधित शिकायतें आना बंद हो जाएं. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से भी जागरूक रहने की अपील की है. इसके कारण उपभोक्ताओं को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो.


UPSC Prelims: इंदौर में यूपीएससी की प्रिलिम परीक्षा में 60 फीसदी कैंडिडेट रहे उपस्थित, इतने बच्चे परीक्षा में नहीं बैठे