Sehore News: मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग सख्त दिखाई दे रहा है. सीहोर से खबर आई कि पंचायत सचिव और रोजगार सहायक पत्नी या रिश्तेदारों को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं. चुनाव संबंधित पंचायतों के काम छोड़ कर पंचायत सचिव और रोजगार सहायक पत्नी या रिश्तेदारों की खातिर मेहनत कर रहे थे. लगातार मिल रही शिकायत पर जिला प्रशासन ने पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों के खिलाफ सख्ती दिखाई है.


16 पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों के खिलाफ एक्शन


16 ग्राम पंचायतों के 7 पंचायत सचिव और 9 ग्राम रोजगार सहायकों को जनपद पंचायत कार्यालय इछावर में अटैच करने का आदेश जारी कर दिया गया. सीईओ राजधर पटेल इछावर की तरफ से जारी आदेश में ग्राम पंचायत नीलबड़ के सचिव बाबूलाल वर्मा, झालकी पंचायत के सचिव भूपेन्द्र ठाकुर, बलोंडिया,अमलाहा पंचायत के सचिव स्वरूप वर्मा, धामन्दा पंचायत के सचिव रामनारायण वर्मा, लोहापठार पंचायत सचिव सुखलाल, बावडियाचौर पंचायत सचिव सुनिल जयसवाल, नरसिंहखेडा पंचायत के सचिव बलराम वर्मा, पालखेडी पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक जितेन्द्र परमार, दुदलाई पंचायत के रोजगार सहायक दिलीप, कुण्डीखाल पंचायत के रोजगार सहायक सुशील परमार, बलोंडिया पंचायत के रोजगार सहायक राजेश गुर्जर, गोलूखेडी पंचायत के रोजगार सहायक बलवान मेवाडा, मोलगा पंचायत के रोजगार सहायक राकेश कुमार, नांगली पंचायत के रोजगार सहायक संदीप वर्मा, रामदासी पंचायत के रोजगार सहायक सुरेन्द्र सिंह और ग्राम पंचायत फांगिया के ग्राम रोजगार सहायक लखनलाल मेहता को जनपद पंचायत कार्यालय इछावर में तत्काल अटैच करने का फरमान है.


Parivarvad In Panchayat Chunav: परिवहन मंत्री के भाई निर्विरोध बने जिला पंचायत सदस्य, बहू जीती ये चुनाव, भतीजा भी चुनावी मैदान में


MP Nikay Chunav 2022: महापौर, पार्षद के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, कांग्रेस की ये है तैयारी तो बीजेपी कर रही मंथन