MP Road Accident: मध्य प्रदेश के सीहोर (Sehore) जिले में आज सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक बेकाबू बस बाइक से टकराकर पलट गयी. हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गयी. मौके पर चार लोगों की मौत हो गयी और 8 घायल हो गये. घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे की जानकारी पाकर शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंची. बस में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू किया गया.
शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घायलों को एंबुलेंस की मदद से पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. बुधनी के ब्लॉक मेडिकल अफसर रमहीत कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है. हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. बाइक भी बस के नीचे दब गयी.
दर्दनाक हादसे में चार की मौत, 8 लोग घायल
पलटी हुई बस को सड़क से हटाने के लिए क्रेन मंगवाया गया. हादसे की वजह से कई घंटे यातायात प्रभावित रहा. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को सुचारु किया. बस हादसे में मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मृतकों की पहचान के बाद परिजनों को सूचित करेगी.
पुलिस अधिकारी शशांक गुर्जर ने दी ये जानकारी
पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह घटना शाहगंज थानाक्षेत्र के शहीदगंज गांव में हुई. पुलिस अनुविभागीय अधिकारी शशांक गुर्जर ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से टकराने से बचने की (बस)चालक की कोशिश के दौरान बस पलट गई. हालांकि मोटरसाइकिल पर बस गिरने से वह (मोटरसाइकिल) कुचल गई.
अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों और बस के दो यात्रियों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल यात्रियों को बुधनी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
केंद्रीय मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले?