MP News Today: सीहोर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने नादान घाट पर मवेशियों को कुचल दिया है. इस हादसे में 2 भैसों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए. पशुओं को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर फरार हो गया, जिसे जिसे चकल्दी पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा लिया. 


इससे घटना से नाराज होकर ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया. दरअसल, टाइल्स से भरा एक सीहोर से भैरुंदा जा रहा था. ट्रक ने इछावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुराड़ी के पास नादान घाट पर पशुओं के झुंड को टक्कर मार दिया. 


इस हादसे में 2 भैंसों की मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गईं. यह भैसें ग्राम सोनकाटा के किसान शर्माजी सोलंकी की बताई जा रही है. इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया.


चक्काजाम से लगी वाहनों की कतार
हादसे के बाद नाराज ग्रामीण सड़क पर आ गए और चक्काजाम कर दिया. ग्रामीणों के चक्काजाम किए जाने की वजह से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. 


चक्काजाम की सूचना जब प्रशासन को लगी तो आनन फानन में अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इछावर और भैरुंदा की पुलिस पहुंची. मौके पर एसडीएम ने ग्रामीणों से चर्चा कर चक्काजाम खुलवाया.


नाराज ग्रामीणों ने बयां किया दर्द
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. वाहन चालक तेज रफ्तार से वाहन को लेकर जाते हैं, जिससे कई बाहर दो पहिया वाहन चालकों को टक्कर मार देते हैं. 


ग्रमाणों के मुताबिक, पशुओं को देखकर तो यह वाहन चालक वाहन की गति धीमी भी नहीं करते हैं और मवेशियों को टक्कर मारकर निकल जाते हैं, आज यही हुआ. 


ग्रामीणों ने बताया कि नादान घाट पर तेज रफ्तार टाईल्स से भरे ट्रक चालक ने भैसों के झुंड में टक्कर मार दिया. इस हादसे के बाद ड्राइवर तेज रफ्तार से ट्रक को लेकर ले भाग गया.


ये भी पढ़ें: 'उज्जैन, इंदौर, देवास और रतलाम को मिलाकर हब बनाना चाहती है MP सरकार', प्रभारी मंत्री का दावा