Barakhambha Fair: सीहोर जिले की इछावर विधानसभा क्षेत्र के नीलबड़ में शनिवार को बाराखंबा मेला लगा. मेले में हजारों किसान और पशुपालक पहुंचे. मंदिर की शिला पर पशुपालकों ने पशुओं की सलामती के लिए दूध अर्पित किये. मान्यता है कि शिला पर दूध अर्पित करने से मवेशियों का स्वास्थ्य बेहतर रहता है. दूध चढ़ाने के लिए ग्रामीणों की लंबी-लंबी कतार लगी हुई है. बड़ी मात्रा में दूध चढ़ाने की वजह से मंदिर के पीछे धारा बह निकली है.


बता दें कि राजधानी भोपाल से 60 किलोमीटर दूर इछावर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का विधानसभा क्षेत्र है. नीलबड़ में दीपावली के तीसरे दिन बाराखंबा मेले का आयोजन किया जाता है. बाराखंबा मेले में सीहोर सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में पशुपालक पहुंचते हैं.


सुबह से लेकर शाम तक ग्रामीणों के आने जाने का सिलसिला बना रहता है. ग्रामीण कतारों में लगकर पशुओं की बेहतरी के लिए दूध अर्पित करते हैं. प्रतिवर्ष लगने वाले मेले का पशुपालकों के साथ ग्रामीणों और व्यापारियों को इंतजार रहता है.




पशुओं की सलामती के लिए बाराखंबा मेले में बही दूध की धारा


मेला की तैयारी एक सप्ताह पहले से व्यापारी शुरू कर देते हैं. मेले में बड़े-बड़े झूले लगाए गए हैं. खाने पीने के सामान की दुकानें लगी हैं. ग्रामीण झूलों का जमकर मजा ले रहे हैं. तीन दिन पहले कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने मेला स्थल का निरीक्षण किया था. राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग, वन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे. कलेक्टर और एसपी ने मेले में यातायात, पार्किंग की व्यवस्था के लिए दिशानिर्देश दिए. वाहनों में ओवरलोडिंग की रोकथाम के लिए भी कहा गया. अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद प्रशासनिक अमला मुस्तैद है. सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से ड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है.


ये भी पढ़ें-


पिता ही निकला कातिल, दीपावली पर शराबी बेटे के खून से रंगे हाथ, जानिए ये बड़ी वजह