हे...भगवान सृष्टि को बचा लो. यह प्रार्थना सीहोर जिले सहित पूरे प्रदेश में उस ढाई वर्षीय बालिका सृष्टि कुशवाह के लिए हो रही है, जो बीते 20 घंटे से बोर के गड्ढे में फंसी हुई है. 20 घंटे से बचाव दल लगातार सृष्टि को बचाने के लिए प्रयास कर रहा है तो वहीं सृष्टि को बचाने के लिए एसपी मयंक अवस्थी, प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी, एसडीएम अमन मिश्रा, डॉक्टरों की टीम सहित 50 से अधिक अमले की रात आंखों में ही कट गई है तो वहीं सृष्टि की मां रानी कुशवाह भी अपनी बच्ची के सकुशल बाहर आ जाने के इंतजार में वहीं बैठी रही.


जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय सीहोर के नजदीकी ग्राम बड़ी मुंगावली में एक ढाई वर्षीय बालिका सृष्टि कुशवाह पिता राहुल कुशवाह मंगलवार दोपहर एक बजे घर के पास स्थित एक 300 फीट गहरे सूखे बोर के गड्ढे में गिर गई है. बताया जा रहा है बालिका 50 फीट पर जा फंसी है. बच्ची के बोर में गिरने की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से तमाम प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य के प्रयास शुरु किए गए. एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम तभी से बचाव कार्य में लगी है. बोर के ही बाजू में चार पोकलेन मशीन और पांच जेसीबी की मदद से गहरा गड्ढा किया जा रहा है. अब तक 27 फीट गहरा गड्ढा हो चुका है.


Dhar: बीच सड़क अचानक अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, बाइक को चपेटे में लिया, 4 लोगों की मौके पर मौत


पत्थरों ने प्रभावित किया बचाव कार्य
बताया जा रहा है कि बोर के पास ही चार पोकलेन और पांच जेसीबी की मदद से गहरा गड्ढा किया जा रहा है. बीते 17 घंटे में अब तक 27 फीट गहरा गड्ढा किया जा रहा है, लेकिन अब पत्थर आ जाने की वजह से खुदाई कार्य खासा प्रभावित हो रहा है. एनडीआरएफ की टीम अब बच्ची को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए राड का सहारा ले रही है. 


आंखों में कटी रात
बता दें पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित करीब 50 से अधिक लोग घटना स्थल पर ही मौजूद हैं. बचाव कार्य में लगे सभी लोगों की रात आंखों में कटी है तो इधर सृष्टि की मां रानी कुशवाह भी रात भर अपनी बच्ची के सकुशल बाहर आ जाने के इंतजार में वहीं बैठी हुई है. इतना ही नहीं बड़ी मुंंगावली सहित आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण भी मौके पर है और सृष्टि के बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं. इधर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी स्वयं कैमरे के माध्यम से बोर फंसी सृष्टि कुशवाह पर नजर बनाए हुए हैं.