MP News: नशे और महंगी चीजों के शौक ने नाबालिग को बनाया क्रिमिनल, दोस्तों के साथ मिलकर खुद रची अपहरण की साजिश, ऐसे हुआ खुलासा
Sehore Kidnapping: मध्य प्रदेश में एक नाबालिग ने दोस्तों के साथ खुद के अपहरण की योजना बनाई. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नाबालिग को नशे और हुक्के का शौक था.
Sehore Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) में नशा, हुक्का पीने सहित महंगी चीजों के शौक ने नाबालिग को खुद के अपहरण के लिए ही विवश कर दिया. उसने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की योजना बना डाली और किडनैप होकर परिजनों से पांच लाख की फिरौती भी वसूल ली. पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए 15 घंटों में ही घटना का खुलासा कर दिया. पुलिस पूछताछ में सारी घटना सामने आई.
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने घटना का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि जिले के बिलकिसगंज में 23 मई को धीमान सिंह ने बिलकिसगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके छोटे भाई का 15 साल का बेटा घर से ललिता नगर भोपाल में कोचिंग जाने का कहकर निकला था. थोड़ी देर बाद उसके फोन से किसी अज्ञात आदमी ने नाबालिग के पिताजी के फोन पर कॉल किया और कहा कि उनका बेटा किडनैप हो गया है. अगर चाहते हो कि वह वापस घर आ जाए तो मुझे 5 लाख रुपए दे दो. फोन आने के बाद परिजन बेहद परेशान हुए और उन्होंने कृष्णा की तलाश की व उनके रिश्तेदारों से भी फोन लगाकर पूछा, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट के बाद पुलिस टीम बनाकर नाबालिग की खोज शुरू की गई.
नाबालिग ने किया घटना का खुलासा
इस मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घटना का खुलासा कर दिया. पुलिस ने नाबालिग के अपहरण का केस दर्ज करके घटना की तह तक जाने के लिए अपने मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया. इसके बाद जिस नंबर से फिरौती का फोन आया था उस नंबर को ट्रेस करना शुरू किया. पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से किडनैपरों की तलाश शुरू की. इसके लिए जिस नंबर से फोन आया था उसको ट्रेस किया व किडनैपर द्वारा बताई गई जगह पर परिजनों द्वारा पांच लाख रुपए की राशि भिजवाई गई. फिरौती की रकम मिलने के करीब दो घंटे बाद नाबालिग को कजलीखेड़ा बाजार में छोड़ दिया गया. बाद में पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की.
पूछताछ में नाबालिग ने सारी घटना का खुलासा कर दिया. उसने पुलिस को बताया कि वह हुक्का पीने, नशा करने सहित महंगी चीजों का शौकीन है. उसने बताया कि उसे शौक पूरा करने के लिए घर से पर्याप्त पैसे नहीं मिलते थे, इसके लिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर किडनैप होने की योजना बनाई. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग के दोस्त आरोपी राजेश ठाकुर निवासी वीरपुर कोलार डेम व उसके साथी सुनील दांगे को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से फिरौती की कुल रकम 5 लाख में से 4 लाख 96 हजार रुपए बरामद कर लिए.
Chhindwara News: पुलिसवाला दूल्हा शादी से ठीक पहले प्रेमिका के साथ फरार, दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल
2 लाख की थी जरूरत लेकिन पांच की कर ली मांग
पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने यह भी बताया है कि उसे केवल 2 लाख रुपए की जरूरत थी और उसने अपने दोस्तों से भी सिर्फ दो लाख रुपए की फिरौती मांगने को कहा था, लेकिन दोस्तों ने पांच लाख रुपए की फिरौती मांग ली. इस राशि में से वे 2 लाख रुपए देते और तीन लाख आपस में बांट लेते.
पहले ही हो गया था आभास
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि इस मामले में हमने कॉल रिकॉर्डिंग और लोकेशन चेक किए थे, तभी हमें पता चल गया था कि नाबालिग ने खुद के अपहरण की साजिश रची है. बच्चे से पूछताछ की तो उसने भी जुर्म कबूल कर लिया. मामले में नाबालिग सहित राजेश ठाकुर निवासी वीरपुर कोलार डैम और सुनील दांगे निवासी भोपाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रुपए बरामद कर लिए हैं. इस घटना के खुलासे में थाना प्रभारी बिलकिसगंज चिन्मय मिश्रा, थाना प्रभारी दोराहा केजी शुक्ला, थाना प्रभारी अहमदपुर शैलेन्द्र तोमर, सउनि सुभाष कटारे, आर. रोहन, अजय, योगेश, अर्पण की अहम भूमिका रही.