CM Shivraj Singh Chouhan: पांच राज्यों में संपन्न हुए चुनाव के प्रारंभिक रूझानों से बीजेपी में खुशी की लहर देखी जा रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका भी लगा है. साथ ही निराशा का माहौल है. कांग्रेस की हार पर कोई नेता प्रतिक्रिया भी देने को तैयार नही है. जहां एक और आम आदमी पार्टी को पंजाब में एक तरफा जीत के आसार नजर आ रहे हैं. जिससे आम आदमी पार्टी को भी केंद्रीय स्तर पर सपने देखने का बड़ा मौका हाथ लगा है. खबर लिखे जाने तक उत्तर प्रदेश के 403 सीटों में से बीजेपी ने 270 सीटों पर बढ़त बना रखा है. वहीं सपा को 124 सीटों पर बड़त के शुरुआती आंकड़े आए हैं.


पंजाब में 'आप' सबसे आगे


हालांकि अभी यह अंतिम नतीजे नहीं है अभी पहले और दूसरे राउंड की गिनती के आधार पर ही यह प्रारंभिक रुझान हैं. इसी तरह पंजाब में 117 सीटों में से 90 सीटों पर आम आदमी पार्टी और 14 सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए हैं.


Madhya Pradesh: 5 राज्यों के रुझानों पर मध्यप्रदेश के बड़े नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा?


पंजाब में सरकार बनाने जा रही 'आप'


गोवा में 40 सीटों में से 17 सीटों पर बीजेपी को बड़त और 16 सीट पर कांग्रेस को बढ़त है. उत्तराखंड में 70 सीटों में से 44 सीटों पर बीजेपी को बड़त और 21 पर कांग्रेस को बढ़त के प्रारंभिक रुझान आए हैं. यह सभी आंकड़े गणना के प्रारंभिक रुझान के आधार पर हैं. जानकारों की माने तो बीजेपी 4 राज्यों में सरकार बना लेगी। वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार बनाने जा रही है. वहां पर स्पष्ट बहुमत बनता दिखाई दे रहा है.


ये भी पढ़ें-


MP: यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर एमपी में जश्न, कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे, बांटी मिठाई