Sehore News: सीहोर में इन पांच स्थानों पर लगाए जांएगे कैमरे, कचरा फेंकने वालों की पहचान कर होगी जुर्माने की कार्रवाई
सीहोर नगर को स्वच्छ बनाने के लिए नगरपालिका सीहोर द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, इसी क्रम में नगर के पांच स्थानों पर 4जी वाईफाई कैमरे लगाए जाएंगे.
Sehore News: सीहोर शहर में यहां-वहां कचरा फेंककर गंदगी फैलाना लोगों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. क्योंकि ऐसे लोगों पर नगपालिका की नजर रहेगी और पहचान कर इन पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी. नगर को स्वच्छ बनाने के लिए नगरपालिका सीहोर द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जाता है, बावजूद इसके भी कुछ लोग कचरा गाड़ी में न डालकर यहां-वहां अन्य स्थानों पर फेंक कर शहर में कूड़े के ढेर लगा रहे हैं. ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने और उनकी आदतों को सुधारने के लिए नगर के पांच स्थानों पर 4जी वाईफाई कैमरे लगाए जाएंगे. सैकड़ाखेडी रोड नगरपालिका परिषद द्वारा एक कैमरा लगा दिया गया है जिसकी टेस्टिंग जारी है.
कैंमरों से लोगों पर रखी जाएगी नजर
उल्लेखनीय है कि शहर में स्वच्छता को लेकर नगरपालिका सीएमओ संदीप श्रीवास्तव कचरा प्रबंधन को लेकर काफी गंभीर हैं. डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, बाजरों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था, वार्डों में नियमित सफाई कार्य व्यवस्थाओं को लेकर वह रोजाना मॉनिटरिंग कर रहे हैं. लेकिन कुछ सफाई के प्रति लापरवाह लोग वाहन में कचरा न डालकर सार्वजनिक स्थानों पर फेंक कर स्वच्छता मुहिम पर पानी फेर रहे हैं. ऐसे लोगों पर नगपालिका कैमरों से नजर रखेगी.
फिलहाल इस जगह पर लगा है कैमरा
स्वास्थ्य शाखा प्रभारी अमित यादव ने बताया कि नगर में पांच स्थानों पर 4जी वाईफाई कैमरे लगाए जाएंगे. यह कैमरे मोबाइल से ऑपरेट होंगे, वहीं नपाकर्मी रोजाना इनकी मॉनिटरिंग करेंगे. कैमरे चारों दिशाओं में घूमने वाले होंगे. सैकडाखेड़ी मार्ग के पोल 2 पर एक कैमरा लगाया जा चुका है, इसी प्रकार जल्द ही हरदौल लाला मंदिर, सिंधि कालोनी, इङ्क्षग्लशपुरा इलाहबाद बैंक के पास वाईफाई कैमरे लगाए जाने हैं. इन कैमरों में स्पीकर भी लगे हैं. फोन से ऑपरेट करते हुए कुछ आवाज देते हैं तो कैमरे की जद में आने वाले व्यक्ति को सुनाई दी देगी.
'शहर को स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी'
नगरपालिका सीहोर के सीएमओ संदीप श्रीवास्तव कहते हैं कि शहर को साफ रखना सभी की जिम्मेदारी है. नगरपालिका अमला वार्डों में सफाई व्यवस्था संभाल रहा है. लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए. सभी रहवासियों को सहयोग रहेगा तो शहर में सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर बनाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि कैमरे लगाकर कचरा फेंकने वालों पर नजर रखी जाएगी. जिनकी पहचान कर जुर्माना लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें-