Sehore News: सीहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम का हिस्सा बने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियों की शादी में खुद का स्वागत नहीं करवाता बल्कि वर-वधु का स्वागत करने जाता हूं. उन्होंने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में स्वयं का स्वागत करने आए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को रोक दिया. गौरतलब है कि जनजातीय बाहुल्य गांव पिपलानी में 310 गोंड और 101 कोरकू समाज के जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे.


सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए सीएम शिवराज


मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित विवाह सम्मेलन में पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज ने वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्या विवाह योजना को अब और अधिक उपयोगी बनाने के लिए राशि बढ़ाकर 55 हजार कर दी गई है. अब विवाह के आयोजन से लेकर गृहस्थी की जरूरत का लगभग पूरा सामान नव विवाहित जोड़े को दिया जा सकेगा. वधु के खाते में 11 हजार रुपए की राशि भी डाली जाती है ताकि कोई जरूरत का सामान छूट ना जाए.


उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवार की बेटियों की शादियों की चिंता दूर कर बिना ऋण लिए धूमधाम से खुशी खुशी विवाह करना है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमेशा खुश रहो, चेहरे पर मुस्कान बनी रहे, पैर में कभी कांटा न लगने पाए. सभी बेटियां दोनों परिवारों का ध्यान रखें. उन्होंने बेटियों को प्यार और सम्मान से रखने के लिए दूल्हों का आग्रह भी किया.


Bhopal News: भोपाल में पुलिस लॉकअप के गेट से लटका मिला युवक का शव, CCTV में हुआ ये खुलासा


बेटियों की विदाई के समय हिंदी फिल्म का गाया गीत


बेटियों की विदाई के समय उन्होंने 'गीत बाबुल की दुयाएं लेती जा' गाकर आशीर्वाद दिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनजातीय समाज को और अधिक सशक्त बनाने के लिए वनों पर अधिकार बढ़ाये जायेंगे. साथ ही अन्य योजनाओं के माध्यम से चौतरफा विकास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इमारती लकड़ी की बिक्री पर 20 प्रतिशत राशि स्थानीय वन समितियों को मिलेगी.


तेंदुपत्ता की प्रति 100 गड्डी संग्रहण की राशि 250 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये की गयी है. जनजातियों के हित में पेसा एक्ट लागू करने का निर्णय लिया गया है. सामाजिक वन प्रबंधन का कार्य जनजातीय समूहों को दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय समूहों की बेटी-बेटों का विवाह के अलावा उच्च शिक्षा का खर्च आवास, राशन, स्वास्थ्य सहित हर मोड़ पर मामा साथ देंगे.


बीजेपी सांसद संपतिया उइके के पारसी भाषा में संबोधन से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनजातीय भाषा एवं संस्कृति को संरक्षित करने के लिए सरकार सभी प्रयास करेगी. उन्होंने बताया कि अपनी भाषा एवं संस्कृति को कभी ना छोड़ना एक सम्मान की बात है.


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 10 बेटियों को सांकेतिक तौर पर 11 हजार रुपये का चेक भेंट किया. उन्होंने नव दंपत्तियों को प्रदेश सरकार की ओर से 32 इंच का एलईडी टीवी, एक टेबल फैन, 51 बर्तन, पलंग बिस्तर, दुल्हन के कपड़े, श्रृंगार का सामान और चांदी के आभूषण दिए. मुख्यमंत्री कन्यादान  सम्मेलन में पूरे प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों से आये जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की.


सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बैतूल और महाराष्ट्र से आये सांस्कृतिक दल की आकर्षक नृत्य प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूहों का मन मोह लिया. मुख्यमंत्री ने दोनों सांस्कृतिक दलों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की. बीजेपी सांसद संपतिया उइके ने भी सांस्कृतिक दलों को 10 हजार रुपये देने का एलान किया.


मुख्यमंत्री ने कक्षा 10 वीं और 12वीं में प्रथम श्रेणी प्राप्त 49 जनजातीय छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की.  कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक बाराती ने सामूहिक विवाह सम्मेलन को भव्य एवं अद्भुत बनाया. कन्या पूजन से प्रारंभ सामूहिक होकर विवाह बेटी की विदाई के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम को खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह, विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव ने भी संबोधित किया.


Guna Incident Update: गुना की घटना पर तमतमाए सीएम शिवराज का बड़ा अल्टीमेटम, किए कई बड़े एलान