Sehore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) चौहान शनिवार को सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा के दौरे पर थे. ग्राम जैत, सोमालवाड़ा, बुधनी में तीन जगह स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान ने गृह गांव जैत में जनता की जन समस्या सुना. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने ग्रामीण अंचल में लोगों को पानी की सुविधा नहीं मिल पाने नाराजगी व्यक्त की.
मुख्यमंत्री ने जिम्मेदारों से कहा कि नल की टोटियां को लेकर शिकायतें आ रही हैं. क्या मैं जाकर देखूं. आप क्या ध्यान दे रहे हैं. कलेक्टर और कमिश्नर जल जीवन मिशन के निर्माण, पाइप लाइन, कनेक्शन, टंकी निर्माण संवेल आदि का निरीक्षण कर आ रही समस्याओं को दूर कराएं. यदि 15 दिन में समस्या का निराकरण नहीं होता है, तो जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई कराई जाए. वहीं, जब हितग्राहियों ने राशन दुकान से खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत की तो मुख्यमंत्री ने जिला खाद अधिकारी को निर्देशित किया कि पूरे मामले की जांच कराते हुए पात्र हितग्राही को खाद्यान्न उपलब्ध कराए.
नर्मदा घाटों के निर्माण व सौंदर्यीकरण जताई नाराजगी
जब मुख्यमंत्री जैत के नर्मदा तट पर मां नर्मदा की पूजा करने पहुंचे तो लोगों ने धीमी गति से घाट निर्माण की शिकायत की, जिसको लेकर नर्मदा तट पर बन रहे घाटों का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य में हो रही लेट-लतीफी को लेकर नाराजगी व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि सुंदरीकरण में इतनी लेट-लतीफी ठीक नहीं है. तय समय में गुणवत्तापूर्व कार्य कराया जाए. इस मौके पर सीएम को लोगों ने बिजली, पानी, सड़क, निर्माण कार्यों सहित अन्य योजना का लाभ दिलाने के लिए लिखित मांग पत्र भी सौंपा.
आवासों का किया वर्चुअल लोकार्पण
ज्ञात हो कि पिछले साल आई बाढ़ में ग्राम सोमलवाड़ा में लोगों के आवास पानी की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिनके 45 आवास का बाढ़ राहत से निर्माण कराया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि पूरा गांव पानी से घिरा था तब मैंने पूरा प्रशासन लगा दिया था और हेलीकाप्टर भी भेजा था. मेरा एक ही कहना था कि चाहे जो हो जाए, लेकिन जान बचनी चाहिए. मुझे अब पीड़ित लोगों के आवास देखकर सुखद लग रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 45 आवास का वर्चुअल लोकार्पण के साथ ही आवासों का निरीक्षण भी किया और यह भी कहा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मैं नर्मदा मैया के आशीर्वाद से चौथी बार मुख्यमंत्री बना हूं और आपके बीच आया हूं. आपकी हर समस्या मेरी समस्या है, हर समस्या का निदान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
MP News: सड़क किनारे खड़ी स्टेशनरी कंटेनर से टकराई मिनी बस, आग लगने से 3 की मौत
MP News: देवास पुलिस ने ट्रकों को चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश, 14 बदमाश गिरफ्तार