MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) गुरुवार को सीहोर (Sehore) जिले के बुधनी दौरे पर रहेंगे. 11: 40 बजे भोपाल (Bhopal) से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे बुधनी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री बुधनी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में औद्योगिक क्लस्टर क्षेत्र इन्क्यूबेशन सेंटर्स का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस पर लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति पत्र वितरित भी करेंगे. बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए बुधनी में वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.
21 कंपनियां हो रही हैं शामिल
इस रोजगार मेले में 21 कंपनियां शामिल होंगी. रोजगार मेले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं का रोजगार स्थापित करने वाले अनेक लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान करेंगे. रोजगार दिवस के अवसर पर एक हजार लाभार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. बुधनी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने कार्यक्रम स्थल पर बैठक आयोजित किया और तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक के पश्चात उन्होंने कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया.
सीएम का करेंगे दौरा
वहीं बुधनी कार्यक्रम के पश्चात दोपहर दो बजे सीएम बुधनी से तालपुरा के लिए प्रस्थान करेंगे. तालपुरा में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना का शुभारंभ करेंगे और डेयरी प्लस योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे. तालपुरा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री बुधनी से दोपहर 3 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.
PFI Banned: पीएफआई पर बैन के बाद उज्जैन में बड़ी कार्रवाई, दफ्तर किया गया सील, एसपी ने दी ये जानकारी