PM Cares For Children Scheme 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को प्रमाण पत्र और सुविधाओं का वितरण किया. पीएम मोदी की वीडियो कांफ्रेंस से सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, महिला बाल विकास अधिकारी प्रफुल्ल खत्री समेत पीएम केयर्स योजना के तहत लाभान्वित होने वाले बच्चे भी जुड़े. कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में अधिकारियों समेत बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुना.


चार हितग्राहियों को मिला पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना का लाभ


कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के चार हितग्राहियों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना से लाभान्वित किया. हितग्राहियों को डाकघर की पासबुक.योजना का प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र प्रदान किए गए. इसके अलावा 50 हजार रुपए प्रति हितग्राही के मान से अनुगृह राहत सहायता राशि का भुगतान किया गया. हितग्राहियों का आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए गए है. कार्ड के जरिए 5 लाख रुपए तक का इलाज कराने की व्यवस्था है.


MP Urban Body Elections: मध्य प्रदेश में पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए भी होगी खर्च की सीमा, जानिए कहां के उम्मीदवार कर पाएंगे कितना खर्च


मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के तहत भी राशि ट्रांसफर


पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना में लाभान्वित दो हितग्राहियों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची जारी की गई. मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के तहत दो हितग्राहियों को 5 हजार रुपये प्रति माह के मान से सहायता राशि बालिकाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई. पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत हितग्राहियों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि मिलती है. भारत सरकार की तरफ से डाकघर में हितग्राहियों के खाते में राशि जमा कर दी जाती है. खाते में जमा कराई गई राशि बाल हितग्राही के 23 वर्ष की आयु पूरी होने पर एकमुश्त 10 लाख रुपए मिलेगी.


Monkeypox Guidelines : मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए MP सरकार ने जारी की एडवाइजरी, इस तरह पहचान सकते हैं