Sehore News: सीहोर कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया. टीएल बैठक में कलेक्टर ने लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि शिकायतों का संतोषजनक हल अधिकारी निकालें. टीएल बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में हुआ. कलेक्टर ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 पर भी विस्तार से चर्चा की.


उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए 2 दिनों के भीतर शिकायतों का हल ढूंढकर शीर्ष जिलों में स्थान सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि शिकायतों को दूर करने के लिए सभी विभाग निचले अमले की मदद लें. कलेक्टर ने 100 दिन के ऊपर की लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेने पर जोर दिया और कहा कि जल्द निराकरण कर सीएम हेल्पलाइन कार्यशाला में उपस्थित हों.


सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर कलेक्टर सख्त


उन्होंने सीएम हेल्पलाइन कार्यशाला में दिलचस्पी नहीं लेनेवाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने अच्छा काम कर रहे विभागों की सराहना की. बैठक में कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की समीक्षा की और स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए. 


MP News: मध्य प्रदेश में वनवासियों की कैसे बढ़ेगी आमदनी? जानिए क्या है शिवराज सरकार का प्लान


'रोजगार मेलों में कंपनियों की संख्या बढ़ाएं अधिकारी'


उन्होंने नोडल अधिकारियों को टूल किट, चेक लिस्ट और स्वच्छता रैंकिंग की विस्तार से जानकारी दी. कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को फील्ड में जाकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने आयोजित होनेवाले रोजगार मेलों में कंपनियों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. ज्यादा कंपनियां के आने से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को रोजगार मेले में जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.


MP News: उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भेजकर पत्थरबाजी पर दी सफाई, जानिए क्या कहा