Sehore News: सीहोर के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने की. उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव के लिए टीकाकरण की गति और सैंपल की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जांच के लिए रैंडम सैंपल भी लिए जाएं. इसके अलावा सभी सिविल अस्पतालों में फीवर क्लीनिक खोलने का फरमान जारी किया. प्रत्येक विकासखण्ड से 300 तक सैंपल प्रतिदिन लिये जाएं. जिले में 92 हजार बच्चों का वैक्सीनेशन जल्द सुनिश्चित किया जाए. मास्क पर जिलेभर में सभी एसडीएम पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाएं. भीड़भाड़ होने को रोका जाए.


कलेक्टर ने ली धान उपार्जन की जानकारी


कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने धान उपार्जन की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी पंजीकृत किसानों से धान लिया जाना और भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए. उप संचालक कृषि ने जानकारी दी कि जिले में कुल 11700 किसानों का पंजीयन है जिसमें से 800 किसानों को एसएमएस भेजा जा चुका है. कलेक्टर ने जिले में खाद की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए आवश्यकतानुसार आपूर्ति के निर्देश दिए. नर्मदा जयंती के अवसर पर बुधनी में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बुधनी नर्मदा महोत्सव  के आयोजन की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में विभागीय गतिविधियों और समय सीमा वाले लंबित विभागीय पत्रों की समीक्षा की गई.


विभागीय पत्रों पर जल्द कार्रवाई के निर्देश


उन्होंने सभी अधिकारियों को विभागीय पत्रों पर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही विभागवार सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को जल्द निराकरण सुनिश्चित कराने को कहा. कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने 12 जनवरी को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार मेलों के लिए सभी तैयारियां पूरी करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि मेले में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाए. साथ ही मेला स्थल पर स्टॉल लगाने के निर्देश देते हुए युवाओं को विभागीय रोजगार मूलक योजनाओं की जानकारी देने और समुचित प्रचार प्रसार के निर्देश दिए. चद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि शासन की तरफ से अनेक रोजगारोन्मुखी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इनका लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए. 


Jabalpur News: तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, जबलपुर में ऑपरेशनल हुआ कोरोना डेडिकेटेड वार्ड


Indore News: इंदौर में सब्जी व्यापारियों का अनोखा प्रदर्शन, हाथों में कटोरा लेकर निगम कार्यालय पहुंचे