Sehore News: जीवन की कोई भी परीक्षा हो उसे देने से पहले व्यक्ति भगवान की शरण में होता है. भगवान से प्रार्थना करता है, लेकिन सीहोर (Sehore) कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह (Praveen Kumar Singh)  ने आईएएस की परीक्षा देने से पहले ईश्वर से प्रार्थना नहीं की थी, बल्कि स्वयं से एक वचन लिया था. इस वचन के अनुसार, यदि उन्होंने आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण की तो वो सवा लाख से अधिक पौधरोपण करेंगे. इसके बाद कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और अब तक वो ढाई लाख से अधिक पौधे रोपित कर चुके हैं.


भोपाल के नजदीकी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिले सीहोर में पदस्थ कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने अपना ये अनुभव एक दिन पहले जिला न्यायालय में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान साझा किया. आमजन को पौधरोपण के लिए प्रेरित करने और जनजागरूकता के लिए जिला न्यायालय में प्रस्तावित नवीन जिला न्यायालय की भूमि पर वृक्षारोपण और सह विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया. 


एक पौधा लगाना यज्ञ के सामान
पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश अमिताभ मिश्र ने कहा कि वृक्ष ही जीवन है. वृक्षारोपण मानवता के संरक्षण के लिए आवश्यक है. एक वृक्ष लगाना एक यज्ञ के समान है. यदि हम आज वृक्ष लगाते हैं, तो यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य विरासत होगी. धरती पर बढ़ते हुए रेगिस्तान और  गिरते हुए भूजल स्तर को रोकने के लिए वृक्षारोपण एक मात्र उपाय है. वृक्ष लगाने के साथ हम सभी को उसके संरक्षण और देखभाल का भी प्रण लेना चाहिए. इस अवसर पर सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण सदैव उनकी प्राथमिकता रहा है. 


ढाई लाख पौधे रोप चुके कलेक्टर
उन्होनें बताया कि आईएएस की परीक्षा देते समय उन्होंने किसी देवी देवता से मन्नत न मांगते हुए स्वयं को ही वचन दिया था कि वह सवा लाख वृक्ष लगवाएंगे. चयन होने के बाद उनके द्वारा ढाई लाख से भी अधिक पौधे विभिन्न पदस्थापना स्थानों पर लगवाये गए. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ वातावरण आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरे समाज का योगदान जरूरी है. इसलिए हर व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए. इस अवसर पर जिला वन मंडलाधिकारी एमएस डावर और जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रविन्द्र भारद्वाज ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.


इन्होंने भी रोपे पौधे
जिला न्यायालय में आयोजत पौधरोपण कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश कुमार दांगी, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुमन श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीशान खान सहित न्यायालयीन कर्मचारी, पैरालीगल वालेन्टियर्स और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी पौधरोपण किया.


Ladli Bahna Yojana: सीएम शिवराज का 'लाडली बहनों' को संदेश, 10 जुलाई को खाते में आएगी दूसरी किस्त