Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. अमृत महोत्सव पर 11 से 17 अगस्त तक चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिलेभर में अनेक जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को इस अभियान के जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत सीहोर जिला मुख्यालय पर नगर के पुलिस परेड ग्राउण्ड, जिला कोर्ट, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और आवासीय खेल परिसर से विशाल जन जागरुकता रैली निकाली गई.


कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने लोगों से अपील की


आवासी खेल परिसर से निकाली गई हर घर तिरंगा रैली में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर, एसपी मयंक अवस्थी सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी और एनसीसी, स्काउट के कैडेट्स और विद्यार्थियों द्वारा हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर जन शहर की सड़कों पर पैदल भीगते हुए बारिश में जागरुकता रैली निकाली गई. जन जागरुकता रैली भोपाल नाका से इंग्लिशपुरा रोड कोतवाली चौराहा मुख्य बाजार, लीसा टॉकीज चौराहा होते हुए बाल विहार ग्राउण्ड पर समाप्त हुई.


समापन अवसर पर कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने सभी नागरिकों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों, दुकानों प्रतिष्ठानों और कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. सभी नागरिक स्वतंत्रता सप्ताह में अपने घरों पर तिरंगा फहराकर गर्व का अनुभव करें.


रैली में यह थे आकर्षण का केन्द्र


हर घर तिरंगा जन जागरुकता रैली के बीच में खुली जीप में बालक-बालिकाएं तथ्या मिश्रा, प्रियांशु, विश्वकर्मा, आरूष मिश्रा और लकी भिलाला ने भारत माता, महात्मा गांधी, चन्द्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई भगत सिंह और भारतीय सेना के जवानों की वेशभूषा में आकर्षक का केन्द्र बने हुए थे. रास्ते में अनेक नागरिकों द्वारा उन्हें रोककर फूल मालाएं पहनाई गई. रैली में चलने वाले बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था. वे पूरी ऊर्जा और उमंग के साथ भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे.


रैली का जगह-जगह किया गया स्वागत


हर घर तिरंगा जागरुकता रैली खेल परिसर से बाल विहार ग्राउण्ड के लिए निकली. तब रास्ते में अनेक जगहों पर नागरिकों द्वारा फूल मालाओं से रैली में चलने वाले लोगो का स्वागत किया गया. साथ ही घरों की बालकनियों से रैली को देख रहे बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाओं द्वारा भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष किया गया.


बच्चों के उत्साह के आगे फीकी पड़ी बारिश


हर घर तिरंगा जन जागरुकता रैली के प्रारंभ होने के समय शाम 4.15 बजे भारी वर्षा शुरू हो गई. लगातार हो रही तेज बारिश के बाद भी बच्चों के उत्साह में किसी तरह की कमी नही आई. बच्चों के उत्साह और उमंग के आगे बारिश भी फीकी पड़ गई और रैली नगर के अनेक मार्गों से होती हुई बाल विहार ग्राउण्ड पहुंची. इस दौरान रैली के आगे चल रहे वाहन पर बज रहे देशभक्ति गीत रैली में चलने वालों में नई ऊर्जा का संचार कर रहे थे और देश के प्रति कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे थे.


Lumpy Disease In MP: मध्य प्रदेश में लंपी स्किन वायरस से दहशत, पशुओं का टीकाकरण शुरू, जानें- लक्षण और बचाव


Sehore News: CM के गृह जिले में कांग्रेस नेता शैलेंद्र पटेल ने शुरू की 75 किलोमीटर की पदयात्रा, बोले- सिंधिया ने सौदा कर लिया नहीं तो...