Sehore News: सीहोर में हादसे का शिकार हुए बाघ के शव का पोस्टमार्टम हो गया है. बता दें कि सोमवार को बुदनी क्षेत्र में ट्रेन से कटकर बाघ की मौत हो गई थी, जबकि उसके साथ चल रहे दो शावक घायल हो गये थे. शावकों की उम्र एक-एक साल की बताई जा रही है. रेंजर महिपाल सिंह ने बताया कि कल 11 से 12 बजे में मिडघाट रेलवे ट्रैक खंभा नंबर 800/18 के पास बाघ का शव मिला था. बाघ के दोनों शावक भी घायल हो गये थे.


सूचना पर भोपाल वन विहार के वाइल्ड लाइफ डॉक्टर्स और रेस्क्यू टीम भी घटनास्थल पर भेजी गई थी, लेकिन इन शावकों को सड़क मार्ग से भोपाल तक लाना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में सीहोर कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह स्पेशल ट्रेन लेकर बुदनी मिडघाट पहुंचे. कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह के साथ डीएफओ मगन सिंह डवर और वाइल्ड लाइफ डॉक्टर्स की टीम भी मौजूद रही.









कलेक्टर स्पेशल ट्रेन से बाघ के शावकों को भोपाल लाए


स्पेशल ट्रेन के जरिए घायल शावकों को भोपाल लाया गया. भोपाल लाकर दोनों को वन विहार में छोड़ा गया. वन विहार के वाइल्ड लाइफ डॉक्टर्स शावकों की विशेष निगरानी में जुटे हैं. बता दें कि वन विभाग का अमला घायल शावकों का मौके पर इलाज कर रहा था. ट्रेंकुलाइज के दौरान एक बाघिन आ गई थी. बाघिन की दहाड़ सुनकर वन विभाग का अमला जान बचाकर भागा. भागने के दौरान एसडीओ का पैर चोटिल हो गया. 




सीएम मोहन यादव ने जीती प्रतिष्ठा की जंग! अमरवाड़ा सीट जीतने पर जताया मतदाताओं का आभार