Sehore Police Constable News: अगर हिम्मत और हौसला हो तो बड़ी से बड़ी मुसीबत भी हल हो जाती है. आज हम ये बातें इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक पुलिस कॉन्स्टेबल एक हाथ से पुलिस की नौकरी कर रहे हैं. प्रदेश के सीहोर (Sehore) जिले के पुलिस कॉन्स्टेबल मनोज कुमार राव (Manoj Kumar Rao) पिछले 17 सालों से एक हाथ से ही पुलिस की नौकरी का फर्ज निभा रहे हैं. दरअसल मनोज कुमार राव 2005 में इंदौर गए थे, तभी ड्यूटी के दौरान उनके साथ हादसा हो गया. इस हादसे में उन्हें अपना एक हाथ गंवाना पड़ा था.
मनोज कुमार राव पिछले 27 सालों से सीहोर में रहकर पुलिस की नौकरी कर रहे हैं. उनका कहना है, "पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का हमेशा से सहयोग मिलता रहा और उनकी हौसला अफजाई से मैं अपनी ड्यूटी कर पा रहा हूं." एक हाथ गंवाने के बाद भी वे अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी और लगन के साथ निभा रहे हैं. हालांकि अधिकारी उनकी ड्यूटी ऐसी जगह ही लगाते हैं, जहां मनोज कुमार राव को ज्यादा परेशानियां न आएं.
'दोबारा ड्यूटी ज्वॉइन करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा'
मनोज कुमार राव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया, "इंदौर में ड्यूटी के दौरान एक हादसा हुआ, जिसमें मुझे एक हाथ गंवाना पड़ा. हादसे के बाद ऐसा लग रहा था कि अब तो जिंदगी भर परेशानियां उठानी पड़ेगी. एक हाथ से कैसे पुलिस की नौकरी होगी और कैसे जीवन चल पाएगा. लेकिन परिवार ने हौसला बढ़ाया और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिम्मत दी." कॉन्स्टेबल ने कहा कि दोबारा ड्यूटी ज्वॉइन करने के बाद जीवन में फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ये भी पढ़ें-