Sehore Corona Cases: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. शहरी क्षेत्र से लेकर अंचलों तक कोरोना अपने पैर तेजी से पसार रहा है. जहां अदालत, जिला पंचायत कार्यालय, कलेक्ट्रेट कार्यालय और जिला जेल में तक कोरोना ने दस्तक दे दी है. हालात यह हैं कि जिले में बीते 24 घंटों में 108 नये मामले सामने आये हैं. इससे अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 854 हो गया है.


IAS दंपति को हुआ कोरोना


इसमें चिंता की बात यह है कि संक्रमण सरकारी विभागों में तेजी से फैल रही है. इसकी जद में बड़े अफसर भी आ रहे हैं. हालिया जानकारी के मुताबिक सीएम के जिले में पदस्थ आईएएस दंपति भी संक्रमण का शिकार हो गए हैं. जिला पंचायत सीहोर सीईओ हर्ष सिंह और अपर कलेक्टर गुंचा सनोवर की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. मेडिकल उपचार के बाद दोनों ही अधिकारियों को होम आइसोलेट किया गया है. अब ऐसे में जिला पंचायत संबंधी और प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो सकते हैं.


जिला जेल में 21 संक्रमित आए सामने


सीहोर की जिला जेल में अब तक कुल 21 लोग संक्रमित हो गए हैं. गुरुवार को जेल में 15 नये संक्रमित सामने आए हैं जबकि 6 संक्रमित पूर्व में थे. जिला जेल सीहोर में इस समय 18 बंदी संक्रमित हैं. वहीं 03 स्टाफ के लोग भी संक्रमित हुए हैं. जेलर लक्ष्मण सिंह भदौरिया भी कोरोना संक्रमित हैं. जेल अधीक्षक संजय सहलाम ने बताया कि सभी 396 बंदियों के सेंपल लिये गए हैं. अभी जेल में 21 लोग संक्रमित हैं स्टाफ कर्मचारी घर पर आईसोलेट हैं वहीं संक्रमित बंदियों को बैरकों से अलग स्थान पर आइसोलेट किया गया है.


इसे भी पढ़ें :


MP News: मध्य प्रदेश की बेटी ने 18 हजार फीट ऊंची चोटी चंद्रशिला पर फहराया तिरंगा, नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड


RRB NTPC Students Protest: रेलवे भर्ती में मचे बवाल का मुद्दा, अब पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर ने उठाया ये बड़ा कदम