Sehore Corona Cases: मध्य प्रदेश के छोटे शहरों में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है. सीहोर जिले में कोरोना का ग्राफ शनिवार को 4 गुना बढ़ गया. शुक्रवार को दो कोरोना पॉजिटिव मिले थे लेकिन पिछले 24 घंटे में 8 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस तरह जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 10 हो गई है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश पॉजिटिव पाए गए हैं. जज के संक्रमित होने के बाद न्यायालय के 117 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है. जानकारी के अनुसार जिले में 4 दिन पहले से कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला शुरू हुआ है. पहले दिन एक मरीज मिला था, दूसरे दिन शून्य फिर रफ्तार दोगुना हुई और 2 मरीज मिले. शनिवार को कोरोना संक्रमित 8 मामले सामने आए. इस तरह संक्रमण की रफ्तार 4 गुना बढ़ गई. बताया गया कि श्यामपुर अहमदपुर क्षेत्र से 4 मरीज मिले हैं जबकि सीहोर से दो संक्रमित मिलने की जानकारी है. गौरतलब है कि शुक्रवार से स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच सैंपल की संख्या में तेजी लाते हुए बढ़ोतरी दर्ज कराई है. जिसके बाद पॉजिटिव मिलने की संख्या में भी बढ़ोतरी दिख रही है. 


कोरोना जांच के 1298 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है


सीएमएचओ सुधीर डेहरिया ने बताया कि जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10154 है. वर्तमान में एक्टिव केस 10 हैं. रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10021 हैं. आज 1098 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं. जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 371, श्यामपुर से 210, नसरूल्लागंज से 108, आष्टा से 222, बुधनी से 100 और इछावर से 87 सैंपल इकट्ठा किए गए. अभी तक जांच के लिए भेजे गए कुल सैंपल 331471 हैं. जिनमें से 319953 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. आज 1123 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. कुल 1298 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है. 


रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि


प्रदेश के 5 जिलों को छोड़ दें तो अब सभी जगह कोरोना के मरीज हैं. हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही संक्रमण की चपेट में आने वाले जिलों की संख्या भी बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के 39 जिलों में कोरोना के 1577 मरीज मिले हैं. 74 हजार सैंपलों की जांच में 1577 संक्रमित लोग मिले. पन्ना, मंडला, गुना, आगर और हरदा को छोड़ दें तो सभी जिलों में एक्टिव मरीज हैं. 


असम के सीएम Himanta Biswa Sarma बोले- तेलंगाना से मिटाकर रहेंगे निजाम और Owaisi का नाम


Punjab में चुनाव लड़ रहे किसान संगठन क्या AAP के साथ करेंगे गठबंधन? Balbir Rajewal ने दिया ये बड़ा बयान