Sehore News: आगामी 3 जनवरी से बच्चों का कोरोना टीकाकरण शुरू, कलेक्टर ने तैयारियों को लेकर की बैठक
MP News: सीहोर कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किये जा रहे कार्यों और कोविड वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा बैठक की है.
![Sehore News: आगामी 3 जनवरी से बच्चों का कोरोना टीकाकरण शुरू, कलेक्टर ने तैयारियों को लेकर की बैठक sehore corona vaccination of children starting from January 3 as Collector held a meeting ann Sehore News: आगामी 3 जनवरी से बच्चों का कोरोना टीकाकरण शुरू, कलेक्टर ने तैयारियों को लेकर की बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/f94a1e6113d36f51579c788cb6a15964_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona Vaccination For Children In Sehore: बच्चों के कोरोना टीकाकरण को लेकर सीहोर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने आगामी 1 जनवरी से CoWIN ऐप पर सभी पात्र छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन करने के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी सहित समस्त हाई, हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्य को निर्देश दिए. शत-प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण के लिए विस्तृत समय सारणी तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं. आगामी 03 जनवरी 2022 दिन सोमवार से सीहोर जिले में भी 15 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं के लिए टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ होगा.
मास्क न लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
बैठक में कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किये जा रहे कार्यों व कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए कहा कि देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. जिले में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेशों का पूर्णतः पालन कराया जाए. उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा सीएमओ को पुलिस के साथ बिना मास्क वालों पर चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए. साथ ही सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करने को कहा.
'किसानों को समय पर मिले भुगतान'
वहीं बैठक के दौरान कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने उपार्जन की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पंजीकृत किसानों से उपज लेना और भुगतान किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए. जिला आपूर्ति अधिकारी ने बैठक मे जानकारी दी कि 2318 किसानों से धान के विक्रय के लिए पंजीयन कराया था, जिसमें एक हजार किसानों से 17 हजार मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है तथा 390 किसानों को भुगतान किया जा चुका है. शेष किसानों के भुगतान की प्रक्रिया जारी है. आगामी 15 जनवरी तक धान का उपार्जन किया जाएगा. इसी प्रकार 400 किसानों ने ज्वार के लिए पंजीयन कराया था, जिसमें 276 किसानों से ज्वार का उपार्जन किया गया है.
विभागीय गतिविधियों तथा समय-सीमा वाले लंबित विभागीय पत्रों की समीक्षा की. बैठक में सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने सभी अधिकारियों से कहा कि प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाए. कोई भी शिकायत अटेण्ड किए बिना अगले लेवल पर नहीं जाए. साथ ही जनसुनवाई में और समाधान ऑनलाईन में प्राप्त शिकायतों का भी निराकरण सुनिश्चित किया जाए.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)