Sehore Crime: वेयरहाउसों से अनाज चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा गया, 24 लाख का माल बरामद, जानिए कौन खरीदता था चोरी का सामान
Sehore Crime: सीहोर और आसपास के जिलों के वेयरहाउसों से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है. यह गिरोह मूंग, गेहूं की बोरियों की चोरी कर मंडीदीप के गल्ला व्यापारियों को बेचता था.
Sehore Crime: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र सहित जिले के अन्य वेयरहाउसों से मूंग, गेहूं की बोरियां चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. आरोपियों से करीब 24 लाख की चोरी का सामान जब्त कर वारदात में इस्तेमाल कटर, मशीन, लोहे की रॉड, एक देसी रिवाल्वर, 3 कारतूस और तलवार बरामद की है. पुलिस ने 4 आरोपियों को भी हिरासत लिया है. हालांकि 4 अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे. पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
पुलिस की माने तो आरोपी भारतीय स्टेट बैंक में डकैती की योजना बनाते समय फंस गए थे. उन्होंने पूछताछ में चोरी करना और चोरी के माल को मंडीदीप के व्यापारीयों से बेचना स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला है. छानबीन में पता चला है कि आरोपियों के खिलाफ अन्य थानों में चोरी के अनेक मामले दर्ज हैं. चोरी का माल खरीदने पर मंडीदीप निवासी 2 व्यापारियों को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है.
वेयर हाउस का शटर तोड़ अनाज चोर गिरफ्तार
आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने और भी अन्य मामले के खुलासे की संभावनाओं से इंकार नहीं किया है. फिलहाल निरीक्षक नरेन्द्र कुलस्ते के नेतृत्व में पुलिस टीम की कार्रवाई को लोग खूब सराह रहे हैं. ग्राम ठीकरी में 15-16 दिसंबर की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने वेयर हाउस के शटर का ताला अंदर से तोड़कर मूंग की 182 बोरीयां चोरी कर ली थी. घटना को पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी ने गंभीरता से लेते हुये अपराधियों की धरपकड़ और चोरी गए माल को बरामद करने की कवायद तेज कर दी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव और एसडीओपी प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरेन्द्र कुलस्ते और बक्तरा चौकी प्रभारी कमलेश चौहान की अगुवाई में पुलिस टीम का गठन किया गया. वेयर हाउस की चोरी की घटना पहली नजर में संदेहास्पद लग रही थी क्योंकि चोरों ने पूरे वेयर हाउस में एक शटर का ताला तोड़ा था. पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से तकनीकी आधारों पर अनुसंधान शुरू किया गया. इसी दौरान 4-5 जनवरी की मध्य रात्रि कुछ व्यक्तियो की संदिग्ध गतिविधियां थाना क्षेत्र शाहगंज में मिलीं. रात करीब 2.30 बजे ग्राम मछवाई और डोबी के बीच वेयर हाउस में संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना मिली. सूचना पर थाना प्रभारी शाहगंज ने टीम के साथ दबिश दी. चोर वेयर हाउस से 115 बोरी गेहूं ट्रक में लोड कर भागने लगे.
चार बदशाम पुलिस की गिरफ्त में कैसे नहीं आए
पुलिस ने बदमाशों का लगातार पीछा किया. दहोटा घाट के जगंल में अज्ञात चोर ट्रक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले. चोरी का माल और ट्रक मौके से जब्त कर लिया गया. जांच के दौरान पुलिस को जानकारी लगी कि ग्राम डुंगरिया के पास कुछ आपराधिक प्रवृति के लोग तूफान गाड़ी में बैठ कर आये हैं और बकतरा के भारतीय स्टेट बैंक में डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी शाहगंज ने चार टीम बनाकर दबिश दी. मौके पर 4 व्यक्ति हिरासत में लिये गए और अन्य 4 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले. हिरासत में लिये 4 व्यक्तियों में सबसे करीबी कस्बा मंडीदीप जिला रायसेन का एक व्यक्ति मिला.
उसके पास एक देसी रिवाल्वर समेत तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. जिला बैतूल के थाना क्षेत्र चौपना निवासी अन्य तीन व्यक्ति से लोहा काटने की आरी, तलवार और एक लोहे की रॉड मिली. मौके पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो 15-16 दिसंबर की रात वेयर हाउस में 182 बोरी मूंग की चोरी और मंडीदीप के गल्ला व्यापारी को बेचना स्वीकार किया. उन्होंने बताया कि साथ 4-5 जनवरी की दम्यानी रात भी ग्राम डोबी और मछवाई के बीच वेयर हाउस का शटर का अंदर से ताला तोड़कर 115 बोरी गेहूं की चोरी करना कबूल कर लिया. पकड़े गये सभी आरोपियों ने पूछताछ में चौकी बरखेड़ा थाना ओबैदुल्लागंज जिला रायसेन से कुछ दिन पूर्व एक वेयर हाउस से 120 बोरी गेहूं की चोरी कर मंडीदीप के गल्ला व्यापरी को बेचने की जानकारी दी.
आरोपियों से जब्त किया गया चोरी का सामान
- ग्राम ठीकरी वेयर हाउस थाना शाहगंज जिला सीहोर के मामले में 182 बोरी मूंग कीमती 655000 (छह लाख पचपन हजार) रुपये
- ग्राम मछवाई थाना शाहगंज जिला सीहोर के बेयर हाउस से चोरी मामले में 115 बोरी गेहूं कीमती 115000 (एक लाख पन्द्रह हजार)
- ग्राम आकलपुर चौकी बरखेड़ा थाना औबेदुल्लागंज जिला रायसेन मामले में 120 बोरी गेहूं कीमती 120000 (एक लाख बीस हजार)
- एक चार पहिया वाहन ट्रेक्स गामा तूफान कीमती 50000 (पांच लाख) रुपये और टाटा ट्रक कीमती 1000000 (दस लाख) रुपये
असम के सीएम Himanta Biswa Sarma बोले- तेलंगाना से मिटाकर रहेंगे निजाम और Owaisi का नाम